राष्ट्रीय बालिका दिवस विशेष
राष्ट्रीय बालिका दिवस विशेष
✴️
जब जब भी नारी का अपमान होता है बालिकाओं का शोषण हुआ, और महिला का वस्तुकरण हुआ,
वे सभ्यताए, वे कुल, समूल विनाश को प्राप्त हुए...
अतः अपने आदर्शो को सदा याद रखे,
🎖️हर एक महिला एक योद्धा है,
वह अपने पीरियड्स के दर्द से लेकर
बच्चे को जन्म देने तक
हर दुःख से लड़ती है,
और उसे परास्त करती है✅
"वे सदा ही वंदनीय है,🌻
🎖️दो परिवारों के मध्य सेतु है
,प्रत्येक महिला।
औऱ एक लड़की जब शिक्षा और उच्च संस्कारो से सजकर महान चरित्र बनती है, तब वह एक नई महान पीढ़ी का भी सृजन करती है...
यह शक्ति सिर्फ उन्ही के पास है👍
📝सौंदर्य का प्रतीक हूँ मैं
पवित्रता का दर्पण भी
मैं ही हूँ काली और भवानी
ममता का @raushan_raaz
समर्पण भी....👌
🎁Note:-हर बिटिया के सम्मान में एक बहन को यह अवश्य शेयर करे...
Comments
Post a Comment