माँ भारती की खुशबू ❤
📝THE POEM:
माँ भारती की खुशबू ♥️✨☘️
उत्तर से लेकर दक्षिण तक
और
पूर्व से पश्चिम तक
बस उनका ही तो साया है
जब भी चूमा देशकी माटी को
माँ भारती की
खुशबू को ही पाया
है...
ऐसी पवित्र माँ के चरणों में
हम तो शीश झुकाते है
सदा रहे भारत भाग्यविधाता
बस यही गीत गाते है...👍
☘️
अबनींद्र नाथ ठाकुर
ने
ज्योति भाव की यह जलाई है
वतन को भारत माँ की
याद दिलाई है...
सेवा हमें उनकी करनी है
खुशियो से झोली
हर गरीब की भरनी है...
☘️सात्विकता का प्रतीक भी है
और समृद्धता की पहचान है
विविधता में एकता पालने वाली
ऐसी माता को दिल से प्रणाम है
माँ का हम तो अपनी मान बढ़ाएंगे
देश की हर बेटी को
शिक्षा दिलवाएंगे
भटके हैं जो नादान युवा
सक्षमता का एहसास
उन्हें भी करवाएंगे👌
☘️भूमिपुत्र का जो नाम न आएं
तो माँ भारती का दिल घबराए
कृषकों के लिये भी हमको जीना है
घाव लगे जहा भी उनको
समावेशी विकास के सूत्र से
उनको सिलना है...
माँ यह एक ही शब्द
बड़ा भारी है
सैकड़ो जाने
इस पर वारी है...
☘️मानो तो माँ ही है भारत
न समझो तो सिर्फ विचार है
लाखो वीरों की रगरग में जो है बसी
ऐसी भारत माँ की
महिमा तो अपरंपार है🇮🇳
मानो तो माँ ही है भारत
न समझो तो सिर्फ विचार हैं
माँ-बेटे के पवित्र रिश्ते का
उपहास करे जो
ऐसे तर्कों पर धिक्कार है...
गरीब-अमीर से लेकर कालेगोरे का
भेद यह तो नही रखती है
सब रहे सकूँ से इस चाह में
हवा पानी और ज़मी सबको देती हैं
🌿ऐसी भारत माँ का ही
हम तो गुण गाते है
उपकार है इनके बहुत
जो इन्हें झुककर शीश नवाते है...
अपने बिछड़ो को फिर लाना है
संग अपने ठंडी छाव में बिठाना है
क्यों छोड़ जाते वे
भारत माँ को अपनी🌷
बिना जिसके न सकूँ कही
और न ही कोई ठिकाना है...
🌿भारत माँ है ग्रामवासिनी
कवि पंत की वाणी में
बहती है मिठास बनकर
ये गंगाजी के पाणि में...
सबके भले पर वो खुश होती
वही बसी है
दलित, और
शोषित की वाणी में...
सीमाओं के अंतिम छोर तक
हमको एक ही सुर मिलाना हैं
हो चाहें विविधता हज़ार भारत मे
हर हाल में तब भी
एकता को ही जीताना है...
🌿मतभेद भले हो हम में
पर मनभेद कभी न हो पाए
टूट कर बिखर जाए भारत
दुश्मन तो बस यही सब चाहे👈
ऐसे दुष्ट विचारो से माँ भारती को
मिलकर हमे बचाना है
सेंकडो संकट चाहे
क्यों न आये हो मस्तक पर
हम सभी एकजुट है
यही उनको दर्शाना है...
यही उनको दर्शाना है🇮🇳 @raushan_raaz
🌷धन्यवाद
🆘 शिक्षा :अपने देश को माँ के रूप में पूजने वाला भारत एक अद्भुत औऱ अद्वितीय देश है। देश के सभी बच्चो की खुशी, सभी पिछड़े वर्गों का कल्याण, किसानों की बेहतर स्थिति, और महिलाओं की सुरक्षा तथा युवाओं में मातृभूमि के प्रति प्रेम के भाव की स्थिति का वास्तविक रूप लेना ही भारत माँ की सच्ची सेवा है...
हमारी एकता ही राष्ट्र की अखंडता का सूत्र है...
🎖️So ओनली ONE शेयर For Beautiful poem ...
🏐🏐🏐
Comments
Post a Comment