Motivation Quotes
( 1.) “सभी के अनुभव का स्वागत कीजिए,
पता नहीं किसका अनुभव आपका जीवन बदल दे”
( 2. ) ज़रुरी नहीं कि हम सबको ही
पसंद आएं,
जिंदगी ऐसे जियो कि रब को
पसंद आए..!!
(3.) साक्षरता काम नही आती,
जब किसी का मन पढ़ना हो।
(4. ) “आनंद वहाँ नहीं जहाँ धन मिले,
आनंद वहाँ है मन मिले”
( 5. ) किस दृष्टि से
जाना संसार,
किस में खो
भ्रमण का विचार,
किन से मिल
रहे संचार,
किन में हो कर
करें सब
स्वयं की
कहानी का विस्तार।
--- @raushan_raaz
(6.) जो श्रेष्ठ है उसी को ग्रहण करो।
जो बुरा है उसे छोड़ो, चाहे अपना हो या पराया।
Comments
Post a Comment