ज़िंदगी को बर्बाद करने वाले 5 आदते
1. बुरे लोगों की संगत में रहना:- जैसी संगत वैसी संगत, इसलिए बुरी संगत वाले लोगों में कभी ना रहें!
2. माँ-बाप को दुखी रखना :- माँ-बाप ईश्वर का दूसरा रूप होते है यदि आपके माता-पिता आपसे नाराज है तो समझो ईश्वर आपसे नाराज है!
3. अपने अतीत को याद रखनाः- अगर आप अपने अतीत की अच्छी बातें याद कर रहे है तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर आप अपने बुरे अतीत को याद करके अपने आप को कोस रहे है तो आप कभी आगे नहीं बढ़ पाओगे ।
4. धुम्रपान करना:- धुम्रपान सेहत के लिए हानिकारक और जीवन के लिए खतरनाक है जो आपकी जिंदगी बर्बाद कर सकती है अगर आप इसके आदि है तो इस आदत को बदल लें।
5. नकारात्मक सोच रखनाः- इंसान का जीवन सोच पर निर्भर है जैसी आपकी सोच होगी वैसे आप बन जाते है अगर आप नकारात्मक सोच के शिकार है तो ये आदत आपकी लाइफ बर्बाद कर सकती है।
6. अंत में यही कहूंगा :- जीवन की हर छोटी मुश्किल को उसी समय दूर करे वरना सफलता कभी हाथ नहीं आएगी।
By - @raushan_raaz
Comments
Post a Comment