आइये अदभुत रोचक तथ्य पढ़िए

 🔻आइये अद्भुत रोचक तथ्य पढ़िए.🔻


अगर आपको नींद नहीं आती या अक्सर सिरदर्द होता है, तो इसका मुख्य कारण मोबाइल फोन का रेडिएशन भी हो सकता है.

TIME मैगजीन का पूरा नाम The International Magazine of Events है.

क्या आपको पता है कि बाँस (Bamboo) 24 घंटो में 3 फुट तक बढ़ सकता है.

‘LISTEN‘ शब्द में भी वही letter हैं, जो ‘SILENT‘ में हैं.

क्या आपको पता है कि दुनिया में हर रोज़ 15 मिलियन सिगरेट पी जाती हैं, जो एक हैरानी की बात है.

विकिपीडिया भारत की सबसे मशहूर सातवीं वेबसाइट है, जो ट्विटर से ज़्यादा इस्तेमाल की जाती हैं.

आप ये जानकर हैरान होंगे कि कुत्ते, बिल्ली, गाय और अन्य जानवर भी इंसानो की तरह आत्महत्या करते देखे गए हैं.

ताश तो सभी खेलते है, लेकिन कभी इस बात पर किसी ने ध्यान दिया है कि पत्तों में लाल पान के King (बादशाह) की मूंछे नहीं होती, बाकी सब बादशाह की होती हैं.

शुरुआत में ATM का पिन 6 अंक का होता था, लेकिन ATM आविष्कारक की बीवी को केवल 4 अंक ही याद रहते थे, इसलिए इसे 4 अंक का कर दिया गया था.

क्या आपको पता है कि शरीर की लंबाई शाम की अपेक्षाकृत सुबह में करीब 1cm तक बढ़ती है.

यदि आप कॉकरोच का सिर काट देते है, तब भी वह हफ्ते तक जिंदा रह सकता है. 1 हफ्ते बाद भी उसकी मौत सिर कटने की वजह से नहीं होती, बल्कि भूख की वजह से होती है.

आपने कभी अपनी जीभ से अपनी कोहनी के बीच के भाग को छूने की कोशिश की है, अगर नहीं तो करने की कोशिश भी बेकार होगी, क्योंकि ऐसा कर पाना नामुमकिन है.

अनेको खोजों से यह साबित हो चुका है कि बुद्धिमान लोग अक्सर अपने आप से बात करते है, आप भी उनमे से एक है क्या?

अगर आप सोचते हुए सोते हैं, तो दिमाग नींद में भी सोचता रहता है, जिससे जागने पर आराम एहसास नहीं होता और थकावट महसूस होती हैं.......
                               By - @raushan_raaz 

Comments

Popular posts from this blog

The Poem " विराट षड्यंत्र "

बिहार मतलब ❣️ हमारा

Poem: क्या तुम जानते हो ?