मूर्ख लोगों की आदतें ......
☑️ मुर्ख लोगों की आदतें... ✍️
सपने देखना : मूर्ख लोग हमेशा सपने देखते रहते है की ये काम ऐसा होगा और वे काम वैसा होगा, लेकिन ये कभी उस काम को नहीं कर पाते है, केवल सपनों में ही खोए रहते है ! इन्हें मेहनत करना कभी पसंद ही नहीं होता है और दूसरों की बातों पर भी ध्यान नहीं देते है !
1.दुसरे की बुराई करना :- हम में से कई लोग ऐसे होते है, जिनकी आदते हमेशा दूसरों की बुराई करना होता है ! जो लोग पीठ पीछे दूसरों की बुराई करते है, वैसे लोगों को भी मुर्ख की श्रेणी में रखा गया है !
2.परीक्षा के नतीजे छुपाना :- कुछ लोग ऐसे होते है जो हमेशा अपने परीक्षा के नतीजो को छुपाते है ताकि कोई उनकी बेज्जती न करे ! ऐसा वे लोग करते है जिनके अंक परीक्षा में कम होते है !
3.झूठ बोलना :- कुछ मुर्ख व्यक्ति ऐसे होते है जो बात-बात पर झूठ बोलते रहते है, जिसका नुकसान उन्ही को झेलना पड़ता है !
4.समय बर्बाद करना :- मुर्ख लोग हमेशा अपने समय को फालतू के कामों में बर्बाद करते है ! ऐसा करने से वे बाद में बहुत पछताते भी है !
5.गालियाँ देना :- कुछ लोगों की ऐसी आदते होती है की वे बात-बात में गालियों का प्रयोग करते है ! उनके मुंह से एक शब्द भी बिना गाली के नहीं निकलता है !
मूर्ख लोगों की और भी आदते होती है, जिसका वर्णन अगर आप जानते है तो निचे कमेंट में लिखकर करें !
☑️ मूर्ख लोगों के पहचान और लक्षण
🔺बलवान लोगों से बैर करना
🔺अपने शरीर पर गर्व करना
🔺बिना पूछे उपदेश देने लगना
🔺अपने माता-पिता से झगड़े करना
🔺दरिद्र की स्थिति में रहकर बड़े-बड़े डींगे हाँकना
🔺बिना सोचे समझे किसी को दंड देना
🔺जहाँ अपमान होगा वहां उसका लगाव होना
🔺घमंड होना
🔺कर्त्तव्य का ज्ञान न होना
🔺दूसरों के दुःख को देखकर हँसे
🔺बड़े लोगों के बातों का विरोध करना
घर में बहादुरी दिखाना और बाहर में बिल्ली बन कर रहना.
सात्विक और सरल हृदय के व्यक्ति से छल करना.
जेब में हाथ डालकर अकड़ से बात करना,बिना कारण हँसना.
जहाँ बहुत सारे लोग बैठे है वहां जाकर बैठना और बोलना.
By-@raushan_raaz
Comments
Post a Comment