अखियाँ
अखियाँ
रोये भी ये अखियाँ , किसी में खोये भी ये अखियां
जागे है स्वपन देख के, आंसू लेके सोये भी ये अखियां
देखा है पूरा संसार इसमे , देखा है गुस्सा और प्यार इसमें
कभी किसी को डराती है , कभी किसी को मोहे ये अखियां
रोये भी ये अखियाँ , किसी में खोये भी ये अखियां
अनपढ़ है लेकिन फ़िर भी ,सबकुछ पढ़ाये ये अखियां
मौन बैठे मन की , हर एक बात समझाये ये अखियां
कौन ,क्या है यहाँ , सबकी सच्चाई बताये ये अखियां
हर झूठे लोगों को ,दर्पण दिखाये ये अखियां
रोये भी ये अखियाँ , किसी में खोये भी ये अखियां
मुश्किल के दौर में भी ,साथ निभाये ये अखियां
कभी हँस के तो कभी रोके, पलके भिगाये ये अखियां
जल रही आग है जो , उसे अश्रू जल से तरोये ये अखियां
ख्वाबों का जो पेड़ बना है, हर एक बीज बोये ये अखियां
रोये भी ये अखियाँ , किसी में खोये भी ये अखियां 😊
संजू कुशवाहा 🖋️🖋️🖋️
Comments
Post a Comment