पीरियड्स होता क्या है ?

      'पीरियड्स होता क्या है.?


🔻क्यों भेदभाव होता है जब लड़की पीरियड्स से जाती है, कभी मंदिर कभी रसोई से दूर बैठाई जाती है, छुआछुत की दीवारे भी ऊँची उठ जाती है, औरत ही औरत का सम्मान घटाती है भेदभाव का एक नया नज़रिया ये सबको बतलाती है।

मानता हु समाज की मानसिकता थोड़ी ओछी है, पर पीरियड्स प्राकृतिक है, शरीर की संरचना का एक हिस्सा है

🔻खूब मस्ती करने वाली लड़की भी महीने के कुछ दिनो के लिए मुरझा जाती है, आहे भर तड़प तड़प कर भी अपना दर्द छुपाती थी, पेट में दर्द है मामूली सा सबको यही बताती है।

🔻हम से तो ना कह पाती थी पर झूठी हँसी हँस जाती थी, चार पांच दिन के लिए एक प्यारी, सी हँसी खो जाती थी, मस्ती मजाक करने वाली डरी-सहमी सी हो जाती है,

🔻 बार बार खुद को देख, और की नज़रो से बचाती है, कोई पूछ ले तो कहने में शर्माती है, "पीरियड्स है" इतना भी न बोल पाती है,
                      By-@Raushan_raaz

Comments

Popular posts from this blog

The Poem " विराट षड्यंत्र "

बिहार मतलब ❣️ हमारा

Poem: क्या तुम जानते हो ?