नन्हा परिंदा 😍
नन्हा परिंदा
एक नन्हा परिंदा आसमां छूने का दम रखता है,वह खुशियां अपनी ज्यादा थोड़ा गम रखता है। कुछ करना है मुझे भी यह सोच हर दम रखता है,
हां..... नन्हा परिंदा आसमां छूने का दम रखता है।
जब उसने नन्हें - नन्हें पखों से उड़ना सीखा था,
उसने खुद ही गिरकर संभलना सीखा था।
वह अपने में मैं नहीं , हर पल हम रखता हैं ।
हां..... नन्हा परिंदा आसमां छूने का दम रखता है।
अकेले निकल पड़ा है वो अपनी मंजिल को पाने ,
उड़ चला वो आज, जो़र पंखों के अजमाने ,
वह खुद से उम्मीदें ज्यादा , औरों से कम रखता है।
हां..... नन्हा परिंदा आसमां छूने का दम रखता है।
By - @raushan_raaz
Comments
Post a Comment