THE POEM : आग लगा दूंगा
📝THE POEM : 🔥आग लगा दूंगा मैं🔥
(यह पंक्तिया हर उस बन्दे के लिये है ,जो
लड़ रहा है,अपनी लाइफ में अपने गोल के लिये। या फिर एक अच्छा इंसान बनने के लिये हालातो से जूझ रहा है✅
आग लगा दूँगा मैं
दुनिया हिला दूँगा मैं
भरके ज्वाला सीने में
हर डर को मिटा दूँगा मैं...
जिस fear ने तूझको रोका है
नही है सच कुछ भी
ये सब तो एक धोका है
बढ़ता रह तू आगे यार
किसने तुझको रोका है
किसने तुझको रोका है....👌
🔥बनके ज्वाला मैं🔥
इक आग लगा दूँगा
हर डर कि जड़ को मैं
जड़ से मिटा दूँगा...
एक ज़िन्दा लाश नही तू
न हो मुक्कमल
ऐसा काश नही तू
है खुदा तेरे ही अंदर
पहचान, न खुद को यार तू...
पहचान न खुद को यार तू...
जानता हूँ
कि आंखे तेरी भी रोती है।
कई रातों में भी
कहाँ ये सोती है...
लेकिन क्या तू
हार मान लेगा🤔
नही
कभी नही...
तो फिर सुन मेरी बात
जब दर्द हो तो रो लेना,,
ताने हो तो, सुन लेना
शांत होकर फिर से यार
एक और प्रयास तू कर लेना👌
दुनिया कि बातों को
हँसके तू टालना,₹👍
हर बुरी आदत को तू
ज़िंदगी से निकालना...
बोले पागल कोई
तो भी तू सह लेना
न रूठना उनसे तू
बस मेहनत से कह देना...
चूंकि सीने पर जो घाव है
घाव नही
फूलों के गुच्छे है
हमे पागल ही रहने दो न
हम पागल ही अच्छे है😊
अपने दर्द को
मैं अपनी ताकत बनाऊंगा
टूटी हुई तलवारों से
विजेता शमशीर सजाऊंगा🔥
📝रोती हुई आँखों मे मैं
रौनक फिर से लाऊंगा
मायूस चेहरों पर मैं
खुशियां बनकर छाऊंगा♥️✨
अपने दर्द को मैं
अपनी ताकत बनाऊंगा
फाड़ कर रखदु
हर निराशा को
ऐसी मैं दहाड़ लगाऊंगा...
ऐसी मैं दहाड़ लगाऊंगा...👌
धन्यवाद🌻
माध्यम: (@raushan_raaz)...
💎 शिक्षा:- So Dear Legend
Never give up
No One can replace you
You are the one and only👈
Believe yourself
You can do it...
🎖️जो भी आप चाहे,वो कर सकते है
बन सकते है...
यदि आप इस कविता को पढ़कर POsitive Feel करते है, तो सिर्फ एक व्यक्ति को भी यह महसूस कराइये...
अपना ध्यान रखिये...
📝You are very special♥️💫
🏐🏐🏐
Comments
Post a Comment