The Poem : बड़े किस्मत वाले....
📝The Poem:
बड़े किस्मत वाले है♥️✨कुछ हाथों में कंकर है, पत्थर है
तो कुछ के कर में है चाय की प्याली
किताबे और कलमों संग जीते है हम
सच मे है तो बड़े भाग्यशाली
पढ़ने का मौका कहा सभी को मिलता है
हर किसी को यह आशीष नही मिलता है
कुछ जीवन भर बर्तन धोते है ,और
कुछ का बचपन कारखानों में पलता है
हम पर खुदा का बड़ा करम है
हाथों में दी किताबे बड़ी नरम है
बस उनको रोज़ थोड़ा थोडा पढ़ना है
सपनों की और ऊंची उड़ान भरना है
जो मिला हमको है किस्मत से
सबको वो मिल नही पाता
अच्छी परवरिश और सक्षम परिवार
प्रत्येक के भाग्य में नही है आता✨
कण्ठ सूखा है और हाथों में उनके छाले है,
कुछ है जो, बड़ी मुश्किलों ने पाले है
स्मार्ट क्लास में अध्ययन करते है हम
किसी बिखरे को क्या कभी संभाले है?
चैन इस तरह अब दिल को नही आएगा
जीवन भी यूँ तो बड़ा नीरस हो जाएगा
कुछ तो हमको भी अब करना होगा
रंगहीन जीवन मे उनके
खुशियो का रंग भरना होगा✨
पर करे क्या और कैसे
यह समझ नही पाते है
बस यही थोड़ी मात
हम खाते है
सबकी मदद करने में
खुद को
पूरा सक्षम नही पाते है
यूँ निराशा से तो निराकरण होता नही
उजले कल का तो आस ही इशारा है
कर लेते है जी भर पुरुषार्थ अभी
बुलंदियों सा चमकता कल फिर हमारा है
इन बारीक बातो को अब हमे समझना हैं
बहाना छोड़ बस एक एक कदम बढ़ना है
भूलना न कभी " विवेकानंद" की वाणी
हमे तो दरिद्र नारायण की सेवा करना है✨
(दरिद्र नारायण की सेवा करना है✨)
📝धन्यवाद♥️✨
Note:-कोई साथ रहे या न रहे । मगर अच्छे विचार और emotions से यदि अपने मन को भर लिया जाए, और मानवता की सेवा में खुद को अर्पित कर दिया जाए।
तो हम कभी अकेले नही है👈
Keep going✨✨✨ By-@Raushan_raaz
🌻🌻🌻
Comments
Post a Comment