The Poem : हौसला मत टूटने देना ❤
📝The Poem:
हौंसला मत टूटने देना♥️💫टूटेगा तू जब जब भी मगर
हौसला न कभी तुम टूटने देना
भर लेना सिसकियां चाहे मगर
पर सन्कल्प न कभी छूटने देना✅
हिम्मत जब तक रहेगी साथ तो
गिरकर भी तू खड़ा रहेगा
जो न रखा अंदाज़ ऐसा तो
ग्लानि और निराशा के भंवर में
जीवन भर तू पड़ा रहेगा
प्रकृति भी साथ निभाती है
नित नए रंग दिखलाती है
गुरुर होता है आज जिसे बहुत
कल उसी को धूल चटाती है✅
विनम्रता और आत्मविश्वास
इसे बस भाता है
शूल भरी राहों पर
एक वही तो चल पाता है
हज़ार बार गिरने पर भी यह
उसे सलामत रखती है
जो न कभी हिम्मत हारे
उसे ही विजयपुष्प से भरती है❣️
📝सफलता खिलौना नही कोई
जो बाज़ारो में मिल जाए
पाने को जीत लक्ष्य में
पल पल तपना पड़ता है
रख सतर्क सजग विचार मन मे
जीवन भर चलना पड़ता है♥️✨
चूक करी जब जब भी आदर्शों में
ठोकर तुम्हे लग जाएंगी
रहेगा न चारा फिर कोई तब
असफलता सिर्फ तुम्हे अपनाएंगी✅
सच है इसीलिये तुंझे जलना होगा
मायूसी के छालों में भी चलना होगा
🔥मार्ग यही एक विजय का है🔥
जिसमे हर विकार को
मन मे ही कुचलना होगा।
आज अंधेरे में दिन गुज़रा है तो क्या
कल विश्वास का परचम भी लहराएगा
दोहराए जो शुभ संकल्प तूने
उन्ही से पूरा
विश्व फतह हो जाएगा
यह जीवन भी धन्य
धन्य हो जाएगा♥️✨
धन्यवाद
🥇 शिक्षा:- NEVER GIVE UP
बस धीरज धर बढ़ते चलिये...
विजय आपकी प्रतीक्षा कर रही है💎
By. @raushan_raaz
अवश्य शेयर करे...
🏐🏐🏐
Comments
Post a Comment