The Poem : भाई बहन का पावन रिश्ता
📝The Poem:-
भाई बहन का पावन रिश्ता♥️✨♥️भाई और बहन
सिर्फ कोई शब्द नही
खूबसूरत एहसासों का मेला है
जो भाई
अपनी बहन की मदद न कर पाएं
पूछिए उससे वो कितना अकेला है
💛आज के समय मे
कहा ये रिश्ता चला है
क्या सिर्फ औपचारिकता का
बस ये सिलसिला है
पूछे किससे पता नही,
सबकोई अपनी समझ से चला है
💚फिर भी उम्मीद की डोर थामे बैठे है
नींव आशा की बनाकर कहते है,
सच्ची पुकार कभी अनसुनी नही होती,
भाई से
उसकी बहन कभी दूर नही होती
♥️ज़रूरी तो नही
बस ये खून का रिश्ता हो
सिर्फ दिखावे के लिये ही
ये शब्द जचता हो
बहन शब्द बहुत प्यारा है,
अनेक भाइयों का
जीवन इसने संवारा है✨
💛आशा का दामन कभी छोड़ नही सकता
बहन के लिये भाई कभी
गलत सोच नही सकता
अनमोल था ये रिश्ता और रहेगा खास ही
मज़ाक उड़े जो,न होगा कभी इतना सस्ता
💚याद रख ए इंसान,
भाई शब्द बस एक कहकर
कोई लड़की महफूज़ होती है
जब कुछ न बचे तो सिर्फ
उसके सहारे चैन से सोती है
♥️विश्वास कभी उसका तुम टूटने मत देना
आशा का दामन उसे कभी छोड़ने मत देना
भाई, ज़िंदगी है कट तो जाएगी
जब चली गयी बहन
तो बहुत याद आएगी
💛जाने से पहले तुम उसे जता देना
कोई न उसे तुम कभी सज़ा देना
जो किया नादानी में उसने भुलाना उसे
रूठ जाए जो पगली, तो मनाना उसे
💚मानो तो रिश्ता ये बड़ा अनमोल है,
नही समझे तो बस, बातो का झोल है
प्रेमी-प्रेमिकाओं पर लिखा बहुत है
कभी समझा भाई के जीवन मे
कितना बड़ा बहन का रोल है
♥️ये एक शब्द बहन लहू की
सीमा तक सिर्फ होता नही
अन्यथा दिल कभी निर्भया के लिये
हमारा रोता नही
💛अब भी समय है सम्भालो उसे
रिश्ता न पड़े फीका, बचा लो इसे
♥️भाई है नही गलत, न गलत बहना है
मानव तो सिर्फ
यहाँ हालातों का खिलौना है
पूछ लेना हाल कभी अपनी बहनों का भी
यही इस दिल का
हर भाई से कहना है
हर भाई से कहना है❤️🕊️
Dedicate To All Respected sisters✅
🌻धन्यवाद🌻
🔴Note:-हम लगभग सभी रिश्तो को जीवन मे महत्व देते है। लेकिन शायद भाई बहन का रिश्ता गुम होता जा रहा है।
🔶याद कीजिये आखिरी बार आपने कब अपनी बहन के साथ प्यार से बात की थी?🤔
🔶याद कीजिये आपने ,अपने भाई को कब लास्ट बार कहा ,की भाई तुम मेरे लिये बहुत special हो??
यदि आपको सोचना पड़ रहा है। तो pls अब देरी मत कीजिये। यह कविता सभी भाई अपनी बहन को ज़रूर शेयर कीजिये। ताकि आप उन्हें ये जता सकें, की वो आपके लिये कितने special है👍
(🌏बहन को भाई से और भाई को बहन से और मजबूती से जोड़ने के लिये अपने भाई या बहन को यह कविता ज़रूर शेयर करे👈
क्योंकि
प्यार बाँटने से और बढ़ता है😊
🌻🌻🌻 By - @raushan_raaz
Comments
Post a Comment