तुझे पढ़ना होगा क्योंकि ❤

 📝तुझे   पढ़ना  होगा   क्योंकि  ♥️




हाँ तुझे पढ़ना होगा, इसलिए नही
की तुझे किसी से होड़ करनी है
इसलिये नही, की
तुझे फर्स्ट ही आना है
और इसलिये भी नही
की तुझे किसी को पीछे कर
उसे नीचा दिखाना है👈

बल्कि उस
माँ के लिये
तुझे पढ़ना है
जिस माँ ने LKG से लेकर
तुझे
साईकल दिलाने तक
हर बार स्कूल की लास्ट बेल बजने तक
तेरा इंतज़ार किया है...

उस
पिता के लिये तुम्हे पढ़ना होगा
जिसने हर बार ,अपना पेट काटकर
तुम्हे
काबिल इंसान बनाने की उम्मीद में
हर महीने की फीस भरी है

दोस्तो तुम्हे पढ़ना ही होगा
किसी और के लिये नही,
तो 
सिर्फ खुद की
उस मेहनत को बचाने के लिये
जो तुमने" हर क्लास" को
पार करने के लिये करी है...👌


दोस्तो आज क्या नही है आपके पास
गाड़ी है, बड़ा घर है
टाइम पर खाना भी मिलता है..

Ac है, कूलर है, और एक
साफ सुथरा कमरा भी है
पढ़ने के लिये
बहुत अच्छी कोचिंग भी
जॉइन की है आपने..

मगर साथियो हर किसी के पास
तो ये नही है न
कोई तो चाहकर भी नही पढ पाता है
क्योंकि उसके पास किताबे
खरीदने के भी, पैसे  नही है..
कोई  ठेला चलाता है..
तो कोई सब्ज़ियां बेच रहा है..
कोई कचरा उठा रहा है..
और कोई बाल मजदूरी कर
घर चलाने के लिये मज़बूर है..😢

लेकिन दोस्तों
आप तो बहुत खुशनसीब है
आपको तो सिर्फ पढ़ना ही है न
क्या अब भी आपको लगता है,
की पढ़ना मुश्किल है?
खुद विचार कीजिये🤔

साथियो आपको पढ़ना होगा
ताकि आप अच्छे गुणों को
खुद में धारण कर सके...
निरंतर युवा रहने के लिये
आपको पढ़ते रहना होगा...
आपको सीखते रहना होगा...
लाचारों की मदद करने के लिये,
आपको पढ़ते रहना होगा...
नाउम्मीदो की एक
उम्मीद की किरण बनने के लिये
आपको पढ़ना ही होगा...🌻

प्यारे साथियो हमें पूरा विश्वास है
की आप सबकुछ कर सकते हो
चाहे वो ca बनना हो 💫
या   आईएएस बनना💫
चाहे वो प्रधानमंत्री बनना हो💫
या फिर एक राष्ट्र्पति बनना💫
आपकी आशा और आपके विश्वास के लिये
कुछ भी असंभव नही है

क्योंकि आप युवा हो
आप भारत की जान हो
भारत की शान हो....!🇮🇳

बस विश्वास रखकर आगे बढ़िए,
साथियो आपको पढ़ना ही होगा,
ताकि आप एक अच्छे और
काबिल इंसान बन सके💫


📝कुछ लिख के सो
कुछ पढ़ के सो
थोड़ा ही सही यार
कल से कुछ



आगे बढ़ के सो♥️💫

                 धन्यवाद

माध्यम:(@raushan_raaz)


🎖️सभी साथियों को अपने आने वाले  
Exams के लिये
All THe BEST

🎖️और सिविल सर्विसेज का साक्षात्कार(Personality Test)  देने वाले सभी साथियों को बहुत सारी शुभकामनाएं...

यह प्रेरक पोस्ट एक student को गिफ्ट के रूप में ज़रूर शेयर कीजिये। ताकि वह अभी वही करे, जो उन्हें करना चाहिए...(study)

Keep Going
Champion..😊
भारत के हर बच्चे तक, हर विद्यार्थी तक इसे भेजने हेतु
NOW YOUR TURN👈


                     🏐🏐🏐

Comments

Popular posts from this blog

The Poem " विराट षड्यंत्र "

बिहार मतलब ❣️ हमारा

Poem: क्या तुम जानते हो ?