The Poem : संकल्प क्या है ❤

 📝The Poem : संकल्प क्या है ♥️




सन्कल्प है वही, जो
विकल्प नही कोई रखता है
मंज़िल देखकर बस एकटक
राह में
सतत रूप से बढ़ता है...


गिरता है  यदि कहीं वो
तो फिर
उठकर के चलता है
यही तो है वो सन्कल्प
जिसे भाती नही, विफलता है💫


भोगों का बन्धन छुड़ाने की
यह एक अदभुत सी
विकलता है
गमगीन हालातों में भी
यह
अशोक सा बनकर चलता है

पहाड़ो को राई बनाता है
मन की
तरुणाई जगाता है
होता वही है सन्कल्प
जिसे प्रमाद नही कोई भाता है💫


झरने की वो ऊर्जा है यह तो
शिलाओं को फाड़ कर निकलता है
है यही सिंह का साहस
दहाड़ से जिसकी
सारा जंगल हिलता है...

नन्हे बीज का प्रण भी है यह
पथरीली भूमि फाड़कर जो निकलता है
उस दामिनी का यौवन है यह
समाई  जिसमे
अप्रतिम सी चपलता है

यही तो पावर है विल की
जो हर स्कील पर पड़ती भारी है
जब जब बिखरा कोई लीडर
इसके बल पर ही उसने
हिम्मत नही हारी है
दुनिया जीती सारी है

किसी इच्छा या निर्णय पर
एक ही
निश्चय दृढ़ भारी है
जीवन का पूरा चक्र घुमा दे
छिपी प्रण की शक्ति उसमें थारी है...

यह सन्कल्प ही है
जो तुझे जीना सिखाएगा
तेरे हर डर को मिटाएगा
आलस को भगाएगा और
टाइम पास के लिये
लड़की नही पटायेगा...

यही तुझे चलना सिखाएगा
पूज्या है नारी,
यह बोध कराएगा

प्रेम का अमृत पिलायेगा
सूरज सा जलना है तुझे
यही दिन रात बताएगा
छोड़ना मत इसे कभी
यही  तो कांटो में भी
तुझे पलना सिखाएगा...👌

सन्कल्प ही , जीवन की सरलता है
बस मार्ग एक है, नही फिर कोई जटिलता है

हालातो के सामने वो तो
फिर कभी नही बदलता है
थामके एक ही प्रतिज्ञा को
जो जीवन भर चलता है.. 💫


ठोकर खाकर भी, वो सम्भलता है
संकल्प से न कभी फिसलता है
रोता है कभी वो  तो
और ह्रदय उसका भी मचलता है
पर मुस्कुराकर के
वही गुलाब जैसे खिलता है,🌷

अंसख्य शक्तियां बसी है
मानव मन मे
प्रबल शक्ति बन सन्कल्प ही पलता है
असम्भव रहता नही फिर कुछ भी
इसकी संगत में  छिपी सफलता है💫

इसकीं संगत में छिपी सफलता है...💫



            धन्यवाद🌻
माध्यम: @raushan_raaz..



🆘: शिक्षा:- प्यारे साथियो यह पंक्तियां आपके भीतर छिपी सन्कल्प की महान शक्ति को जगाने का लक्ष्य रखती है...

🍀क्योंकि आपकी हर मुश्किल का हल इसमें है, यही दृढ़ निश्चय की शक्ति आपके सपनो को पूरा करने में आपका साथ देती है...
हर बुराई पर विजय पाने में भी इसकीं भूमिका अटल है...

🍀 2047 तक भारत को सुपरपावर बनाने के लिये, ऐसे दृढ संकल्पी युवाओं की आवश्यकता है... और हमे भरोसा है आप उनमें से एक है 👈

अतः आज और अभी एक नया जोशयुक्त सन्कल्प कीजिये, और अपने जीवन को खूबसूरत दिशा देने में कतई देरी मत कीजिये...क्योंकि आपकी खुशी औरों को भी खुश करती है..यही इस कविता का प्रयास है...😊

इस खुशी को सिर्फ "एक व्यक्ति" तक अवश्य भेजे। ताकि Positive Vibes की चेन चलती रहे....


                    🏐🏐🏐

Comments

Popular posts from this blog

The Poem " विराट षड्यंत्र "

बिहार मतलब ❣️ हमारा

Poem: क्या तुम जानते हो ?