The Poem : वही युवा है....
📝The Poem:🔥वही युवा है...🔥
जिसमें बिजली सी चपलता है
इतिहास बदलने हेतु जो मचलता है
वही युवा है...
लक्ष्य हेतु अनवरत वो रातदिन चलता है
कठोर सँघर्ष में भी हंसकर के जो पलता है
वही युवा है...
बहती धारा का रुख मोड़ दे वो
निराशा की चट्टानों को कतई फोड़ दे जो
वही युवा है...
भय भी भयभीत होता उसके बल से
निर्भीक है जो मोह माया के छल से
वही युवा है...
इंद्रियों का वो गुलाम नही
आत्मसंयम का बब्बर शेर है
वास्तव में वही युवा है
जो सच में बड़े दिलेर है...
सकारात्मक विचारों से वो भरपूर है
मायूसी और बेबसी जिसके समक्ष मजबूर है
वही युवा है...
वासना का वो भक्षक है
और उपासना का जो रक्षक है
वही युवा है...
दुर्बलों का वो सहयोगी है और
पूर्णतः स्वस्थ और निरोगी है जो
वही युवा है...
नारी का वो वंदन करता
बात बात पर न क्रंदन करता
वही युवा है...
विवेकानंद की भांति वो अध्यात्मप्रेमी होता
और ऋषि दयानन्द से जो ब्रह्मचर्य की शिक्षा लेता
वही युवा है...
पवित्रता का वो साथी है
मलिनता नही जिसे भाती है
वही युवा है...
मानवता कि पूजा उसका धर्म है
परोपकार ही जिसके जीवन का मर्म है
वही युवा है...
आत्मविश्वास का वो भंडार है
क्षमताओं में जो असीम अपार है
वही युवा है...
ठोकर खाकर के वो नही चीखता है
ज़िन्दगी के अनुभवों से जो सीखता है
वही युवा है...
उत्साह और प्रसन्नता का वो पुजारी है
जिसने कभी हिम्मत नही हारी है
वही युवा है...
प्रेम से ही वो प्यार करता है
समक्ष ईश्वर के भी यह इज़हार करता है
वही युवा है...
असम्भव और काश उसके शब्दकोश में नही
कर्मरत रहने में दिखता जिसे कोई दोष नही
वही युवा है...
सूर्योदय पर सूरज को वो प्रणाम करता है
अंधेरे में चरित्र की आभा से जो अपना काम करता है
वही युवा है...
दृढ़ निश्चय से वो स्वभाग्य का निर्माता है
ऐसा अदभुत यौवन है जो विश्व विधाता है
वही युवा है...
सत्य और शांति की वो धरोहर है
सहिष्णुता का जो गतिशील सरोवर है
वही युवा है...
सिद्धांतो में वो वज्र से अटल है
दया और करुणा में जो पुष्प से भी कोमल है
वही युवा है...
हाँ
साथियों
विश्वकल्याण के प्रयासों की वो लंबी लड़ी है
राष्ट्र निर्माण की जो बहुत मजबूत कड़ी है
वही युवा है...
हाँ साथियों यही युवा है...
और ये हम है...👌
धन्यवादमाध्यम:(@raushan_raaz.
🌻शिक्षा:- प्यारे युवा साथियों इस कविता कि प्रत्येक पंक्ति किसी भी व्यक्ति के जीवन में निराशा और हताशा को जड़ से मिटाकर उसे अपने जीवन में नई शुरुआत करने के लिये प्रेरित करने में सक्षम है। प्रत्येक व्यक्ति के सोए हुए यौवन को जगाने में और उफान लेती जवानी को सही दिशा देने के लिये ही प्रत्येक शब्द समर्पित है...
यदि यह कविता आपके भीतर जोश और उमंग का संचार करती है। तो
ओनली ONE शेयर फ़ॉर Energetic Vibes...
🏐🏐🏐
Comments
Post a Comment