The Poem : सूनी कलाई
📝The Poem: सूनी कलाई♥️💫
अपने से लगते हुए भी
कुछ लोग अपने होते नही
मुश्किल हालातों में टूट जाए जो
वो सपने होते नही...
अच्छा इंसान होने के लिये
मन का सच्चा होना ज़रूरी है
नियत साफ और मासूम हो इसलिये
दिल का बच्चा होना ज़रूरी है...
बच्चों सा साफ दिल था उसका
जो तुझसे मिलने आया था
रिश्ता बहुत पवित्र है उस भाई का
जो बहना के चेहरे पर खिलने आया था
होते है भाई फूलों की भांति
कलियों सी बहन संग जो महकते है
जब करती है बहन चिड़िया बनकर शरारत
तो संग संग भैया भी चहकते है...
फूलों का क्या है
फूल तो झड़ जाते है
मासूम लोगो के जीवन में
म्रत्यु के पग जल्दी पड़ जाते है
पर जाने वाला चला गया
उसका एहसास हमेशा हममें ज़िन्दा है
जो बहन अपने भाई को प्यार नही जता सकी
वो मन ही मन शर्मिंदा है...
वो मन ही मन शर्मिंदा है...
रोने से कोई वक़्त बदल नही जाता
धीरज बिना कुछ सम्भल नही पाता
किसीको खोया है मगर ,शिक्षा भी पाई है
बहुत तड़पते है वो भाई
सूनी जिनकी कलाई है...🔥
सूनी जिनकी कलाई है...🔥
मिल जाए कोई सूनी कलाई
तो तुम पवित्रता की एक डोरी बन जाना
हर भाई को बहन बहुत प्यारी लगती है
तुम भी किसी भैया के जीवन में
खुशियों की तिजोरी बन जाना♥️💫
खुशियों की तिजोरी बन जाना♥️💫
धन्यवाद🌻
माध्यम:(raushan Raaz ...
📝शिक्षा:- प्यारे युवा साथियों हम बहुत भाग्यशाली है, की हमारे जीवन मे हमें बहनें मिली है। क्योंकि हर किसी को यह सौभाग्य नही मिलता है।
अतः इसी तरह वे बहने भी बहुत खुशनसीब है, जिन्हें मस्ती करने और महत्वपूर्ण बातों पर समझाने के लिये या माता- पिता की डांट से बचाने के लिये प्यारे प्यारे भाई मिले है।
लेकिन जीवन अनिश्चित है, म्रत्यु की गोद मे कौन कब जाएगा। यह कोई नही जानता है। अतः अपने प्यारे रिश्तों को मरने ने दे। इन्हें हमेशा खुशनुमा बनाये रखें। और सदा प्रसन्न रहें...
भाई अपनी बहन को, और बहने अपने भाई को छोटे छोटे तोहफ़े देना न भूलें।
क्योंकि उपहार तो दोनो को ही बहुत पसंद है...
है न😊
तो ओनली single शेयर For Beautiful vibes...
🏐🏐🏐
Comments
Post a Comment