The Poem :मेरे दोस्त संघर्ष ही जीवन है

 मेरे दोस्त संघर्ष ही जीवन है

एक माँ को, शिशु को जन्म देने के लिए
संघर्ष करना पड़ता है।

शिशु को जन्म लेने के लिए
संघर्ष करना पड़ता है।

मनुष्य को खुद को साबित करने के लिए
संघर्ष करना पड़ता है।

बीज को पौधा बनने के लिए
संघर्ष करना पड़ता है।

जंगल में भोजन पाने के लिए
जानवरों को संघर्ष करना पड़ता है।

बारिश होने के लिए
सागर को संघर्ष करना पड़ता है।

रंगों को इंद्रधनुष
बनने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।

उपहार स्वरूप मिली चीजों को
सहेज कर रखने के लिए भी
संघर्ष करना पड़ता है।

जीवन एक कठिन संघर्ष है
हमें संकल्प लेना होगा
कि अंतिम साँस तक
संघर्ष करना ही
हमारी नियति है।

- रौशन राज 

Comments

Popular posts from this blog

The Poem " विराट षड्यंत्र "

बिहार मतलब ❣️ हमारा

Poem: क्या तुम जानते हो ?