ज़िन्दगी
जब भी कभी बारिश शुरू होती है,
तो पक्षी अपना-अपना घोंसला
ढूंढने के लिए इधर उधर जाते है।
लेकिन चील एकमात्र ऐसा पक्षी है,
जो बादलों के ऊपर चला जाता है और
उसे बारिश का कोई फर्क नहीं पड़ता है।
इससे हमें यह सीख मिलती है कि
समस्याओ से बचने के लिए नहीं
बल्कि समस्याओं को खत्म
करने के लिए काम करें।
__raushan_raaz
Comments
Post a Comment