सर्दी का स्वागत

 जाड़े की धूप

टमाटर का सूप

मूंगफली के दाने

छुट्टी के बहाने

तबीयत नरम

पकौड़े गरम

ठंडी हवा

मुँह से धुँआ

फटे हुए गाल

सर्दी से बेहाल

तन पर पड़े

ऊनी कपड़े

दुबले भी लगते

मोटे तगड़े

किटकिटाते दांत

ठिठुरते ये हाथ

जलता अलाव

हाथों का सिकाव

गुदगुदा बिछौना

रजाई में सोना

सुबह का होना

सपनो में खोना.

स्वागत है सर्दियों का आना

सभी दोस्तों को सर्दी की शुभकामनांए

                   @raushan__raaz

              💞💞🙏💞💞

Comments

Popular posts from this blog

The Poem " विराट षड्यंत्र "

बिहार मतलब ❣️ हमारा

Poem: क्या तुम जानते हो ?