ज़िन्दगी
ज़िंदगी को गमले के पौधे
की तरह मत बनाओ...
जो थोड़ी सी धूप लगने
पर मुरझा जाए।
ज़िंदगी को जंगल के
उस पेड़ की तरह बनाओ,
जो हर परिस्थिति में
मस्ती से झूमता रहे।
जीवन जितना सादा रहेगा,
तनाव उतना ही आधा रहेगा।
योग करें या न करें पर.....
जरूरत पड़ने पर एक दूसरे का
सहयोग ज़रूर करें।
___@raushan__raaz
Comments
Post a Comment