पापा
पापा
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
पापा मेरे सपने अधूरे है
पर मैने हिम्मत भी तो नहीं हारी है।।
मेरे सपनो को पाने का सफर जारी है
पर आपका साथ होता तो बात ओर होती
हां ! दिल से कामयाब देखना चाहते हो आप मुझे ।
पर एक बार कह देते तो बात कुछ और होती
मंजिल भी होगी कदमों में मेरे एक दिन
पर आपका साथ होता तो बात कुछ ओर होती।।
सिखाया आपने ही है कभी हिम्मत मत हारना
तो कैसे हार मान लूंगी मै इतनी जल्दी ही।।
आपके संस्कारों को कभी नहीं लजाऊगी
आप सपने बड़े देखना पूरा करके मैं दिखलाऊंगी।।
आपका विश्वास हो इस सफर में तो इसे अंजाम तक पहुंचा दूंगी ।।
लोगों को हसने दो मेरी नाकामयाबियों पर
मैं उन्हे कामयाब होकर दिखा दूंगी
पापा आप मेरी दुनिया हो
ओर में ये अभी कह नहीं सकती
अफसर बन जाऊंगी
पहला सैल्यूट आपके नाम का होगा।।
Love you PAPA❤️
I am proud of u so much....!!
अब ओर इंतजार नहीं करवाऊंगी आपको....!!
✍By:- raushan__raaz
Comments
Post a Comment