माँ
शीर्षक - मां
मां एक ऐसा शब्द जिसे सुनते ही एक सुकून सा मिलता है सारी तकलीफे,परेशानियां, दुःख दर्द तो जैसे छूमंतर हो जाता है.... भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने मां को बनाया है 😍 जो बिना कहे आपकी सारी बातें समझ जाती है जिसकी डाट में भी उसका प्यार छिपा हुआ है 😅
मां के लिए किया लिखूं शब्द नहीं है मेरे पास मां की महिमा अनंत है 🙂 थैंक यू मां मुझे इस दुनिया में लाने के लिए...
मेरी हर नादानी को भुलाकर मुझे प्यार करने के लिए, बिना कहे मेरी हर बात समझने के लिए...... शुक्रिया मां!!!🥺
मेरी प्यारी मां तुम कितनी अच्छी हो न तुम्हें खुद भी नहीं पता 😍🥰🥰 You are the best ❤️ LOVE YOU MAA😘
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये।
वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।
उसको जब भी देखती हूँ मेरी मन्नत पूरी हो जाती है
उसमे, उससे, उसपर, ही मेरी दुनिया शुरू और पूरी हो जाती है।
दुनिया भाग रही है जन्नत पाने को
कोई बताये उन्हें माँ घर पर ही है। 🥰
By __@raushan_raaz
Comments
Post a Comment