Posts

Showing posts from February, 2023

गांठ बांध लीजिए

            *"गांठ_बांध_लीजिए...!"* ___________________________________________ *🪢 कन्याओं का विवाह 21 से 25 वे वर्ष तक, और लड़कों का विवाह 25 से 29वें वर्ष की आयु तक हर स्थिति में हो जाना चाहिए !* *🪢 फ्लैट न लेकर जमीन खरीदो, और उस पर अपना घर बनाओ! वरना आपकी संतानों का भविष्य पिंजरे के पंछी की तरह हो जाएगा* *🪢 नयी युवा पीढ़ी को कम से कम दो संतानों को जन्म देने के लिए प्रेरित करें !* *🪢 गांव से नाता जोड़ कर रखें ! और गांव की पैतृक सम्पत्ति, और वहां के लोगों से नाता, जोड़कर रखें !* *🪢 अपनी संतानों को अपने धर्म की शिक्षा अवश्य दें, और उनके मानसिक व शारीरिक विकास पर अवश्य ध्यान दें !* *🪢 किसी भी और आतंकवादी प्रवृत्ति के व्यक्ति से सामान लेने-देने, व्यवहार करने से यथासंभव बचें !* *🪢 घर में बागवानी करने की आदत डालें,(और यदि पर्याप्त जगह है,तो देशी गाय पालें।*  *🔖 होली, दीपावली,विजयादशमी, नवरात्रि, मकर संक्रांति, जन्माष्टमी, राम नवमी, आदि जितने भी  त्यौहार आयें, उन्हें आफिस/कार्य से छुट्टी लेकर सपरिवार मनाये।*  *🪢  !(हो सके तो पैदल,...

THE POEM : हाँ मेरी रैंक नीचे है ❤

 📝 The Poem: हाँ मेरी रैंक नीचे है ♥️✨ हाँ मेरी रैंक नीचे है बात सच है कुछ सब्जेक्ट में अभी थोड़ा  तो हम पीछे है, लेकिन इसमे घबराना कैसा कुछ नंबरो के आगोश में इतराना कैसा ज़िंदगी का खेल इन नंबरों से आगे है बड़े बड़े पदाधिकारी भी काबिल चरित्र के पीछे भागे है ✅ बात सच है टल तो न पाएगी कविताएं यह प्यारी प्यारी जीवन का  तुम्हे हल बताएंगी ... नंबर नम्बर करने वाले क्या अनन्त को कभी गिन पाएंगे आत्मविश्वास ही है दौलत मेरी भला उसे कैसे वे छीन पाएंगे ... 📝 मैं तो आसमां के तारों सा हूँ पेड़ पर फैले पत्ते हज़ारो सा हूँ   ♥️✨ क्षमताओं का मेरी कोई अंत नही समझा जिसने ,  है एक संत वही कोरी आँखों से तुम कभी मुझे पकड़ न पाओगे समुंदर की थाह में बिना उतरे कैसे तुम माणिक ढूंढ कर लाओगे? जीवन जितना अब तक समझा तुमने उससे बहुत अभी वो आगे है जिसे मन मेरा  कबका छोड़ चला दुनिया तो उसके पीछे भागे है ... मात्रा मुझमे जब भी खोजोगे असीम गुणों को तुम खो दोगे तथ्यों का प्यारे मैं  भंडार नही दुःखी अब, मन का मेरे संसार नही ... सत्य को अब मैं जान गया हूँ लक्ष्य  जीवन का अपने...

THE POEM : आग लगा दूंगा

 📝 THE POEM : 🔥 आग लगा दूंगा मैं🔥 (यह पंक्तिया हर उस बन्दे के लिये है ,जो लड़ रहा है,अपनी लाइफ में अपने गोल के लिये। या फिर एक अच्छा इंसान बनने के लिये हालातो से जूझ रहा है✅     आग लगा दूँगा  मैं     दुनिया हिला दूँगा मैं     भरके ज्वाला सीने में     हर डर को मिटा दूँगा मैं...    जिस fear ने तूझको रोका है    नही है सच कुछ भी    ये सब तो एक धोका है    बढ़ता रह   तू आगे  यार    किसने तुझको रोका है    किसने तुझको रोका है....👌   🔥बनके ज्वाला मैं🔥   इक आग लगा दूँगा   हर डर कि जड़ को मैं    जड़ से मिटा दूँगा... एक ज़िन्दा लाश नही तू न हो मुक्कमल ऐसा काश नही तू है खुदा तेरे ही अंदर पहचान, न खुद को यार तू... पहचान न खुद को यार तू...   जानता हूँ कि आंखे तेरी भी रोती है। कई रातों में भी कहाँ ये सोती है... लेकिन क्या तू हार मान लेगा🤔 नही कभी नही... तो फिर सुन मेरी बात जब ...

14 FEB SPECIAL....

 📝 14 FEB SPECIAL...♥️ 💫 युवाओं के हित मे समर्पित.. IMP Note For Everyone: कहीं आपने तो ये गलती नही कि🤔 पिछले कुछ दिनों से लगातार कई comment इस तरह कि मिली है। जिनमे युवा, प्यार के नाम पर शारीरिक सम्बन्ध बना रहे है। और फिर एक दूसरे से अलग होना चाहते है। मुख्यतः बहने इस चीज़ से बाहर आने में सहज नही है। अतः यह पोस्ट महत्वपूर्ण है... 🆘 सदा याद रखिये:- " Love हमेशा Rise करता है... Fall in Love कभी नही... और यदि Fall हुआ है तो फिर वहां प्रेम नही। सिर्फ देह का झूठा आकर्षण है✅ अब समझिये आखिर प्यार क्या है? What is Love? ❤️ आज हमारे समाज में कई बार युवा प्रेम की सही समझ के अभाव में तनाव में चले जाते है। साथ ही बेहद ही दर्द में जीते है।शायद कई बार उन्हें जीवन का अंत करना ही उचित नज़र आता है, जो कि पूर्णतः अनुचित है✅ अतः हमें यह ज़रूर ज्ञान होना चाहिए,, कि प्रेम आखिर होता क्या है? 🌻क्या इसकी शक्ति है? 🌻क्या इसका स्वरूप है? 🌻और कितना व्यापक है इसका    प्रभाव? सदा याद रखे। प्रेम सदा ही एक "दिव्य भाव" है,जिसे सबसे खूबसूरत एहसास भी कह सकते है। अर्थात प्रेम सदा ही एक पवित्र और...

THE POEM : वर्तमान ही वर्धमान है

 📝 THE POEM:  वर्तमान ही वर्धमान है  ♥️💫 चल, चल चल, खुदा के बन्दे रुकना तेरा काम नही है ...💫 जिसे, फँसना हो, निस्तेज विकारों में उस पर्चे में ,तेरा नाम नही है... तू,  बना है, इन विकारों से  लड़ने के लिये इसलिये घबराना, तेरा काम नही है...💫 चल  चल  चल खुदा के बन्दे, रुकना तेरा काम नही है...💫 तू एक , कायर नही जो इन विकारों को अपनाएगा👍 तू तो वीर है जो  इनको कुचलकर, आगे बढ़ जाएगा💫 डरना किसी से नही क्योंकि ये सब मात्र दिखावा होते है अगर इनमें जो फस जाए वो जीवन भर रोते है तेरे पास वक्त भी है, रक्त भी है प्यार भी है, दुलार भी है इच्छा भी है,लक्ष्य भी है होश भी है और जोश भी है.. 💫 कमी नही किसी बात कि बस अब एक प्रार्थना है तुझसे अब प्रयत्न चाहिए बस प्रयत्न चाहिए... 💫 सन्कल्प भी है, आत्मबल भी है प्रियदर्शन भी है, मार्गदर्शन भी है गीत भी है, प्रीत भी है प्रेम भी है,  और बहार भी है... 👌 बस एक गुज़ारिश है तुझसे निरंतरता कि रीत चाहिए बस निरन्तरता कि रीत चाहिए💫 क्यों सोचता है तू" भूत"  को कौनसी चिंता है? भविष्य कि.. क्यों भूलता है प्यारे...

The Poem : खुदा का बन्दा हूँ ❤

 📝 THE Poem: खुदा का  बन्दा हूँ ♥️💫 न जाने कितनी राते यूँ जग जग के गुज़ारी है रोते रोते सुख गए आंसू अब तो यहाँ आँखे भी हारी है.. संवेदना शून्य सा, हो रहा हूँ मैं बिना आँसू बहाए भी रो रहा हूँ मैं नही समझ आता, ज़िंदगी का ये मोड़        रात गहरी में भी क्यों नही सो रहा हूँ मैं? कब तक आस रखूं मैं कि सब अच्छा होगा मिट जाएगा सारा अंधेरा तब और मेरा ईश्वर प्रेम सच्चा होगा... उसी प्रेम कि तड़प में सुलग रहा हूं मैं माया कि चोटे खाकर मरहम के लिये तड़प रहा हूँ मैं..  ए खुदा, कब तक उम्मीद  का दामन थामे राह देखूँ तेरी  न ले तू, और अब  सब्र का मेरे इम्तहान  भर दे प्रेम से अपने  झोली मेरी...  हौंसला रखते हुए,मुझे  कई बरसो बीत गए  तब भी क्यों नही  मेरे सारे प्रयास जीत गए...    इम्तिहानों का दौर, ये  क्यों नही  मिटता है  क्या वजह है, जो मेरा सन्कल्प नही टिकता है😢 सोच सोचकर अब मैं थक गया हूँ गलती एक ही करके, पक गया हूँ,, जीवन मे रंग भी अब रंगहीन लगता है मिले इतनी अधिक विफलता तो जीवन अर्थही...

सबसे बड़ी समस्या

       *♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*           !! सबसे बड़ी समस्या !! बहुत समय पहले की बात है एक महा ज्ञानी पंडित हिमालय की पहाड़ियों में कहीं रहते थे। लोगों के बीच रह कर वह थक चुके थे और अब ईश्वर भक्ति करते हुए एक सादा जीवन व्यतीत करना चाहते थे। लेकिन उनकी प्रसिद्धि इतनी थी कि लोग दुर्गम  पहाड़ियों, संकरे रास्तों, नदी-झरनों को पार करके भी उससे मिलना चाहते थे, उनका मानना था कि यह विद्वान उनकी हर समस्या का समाधान कर सकता है। इस बार भी कुछ लोग ढूंढते हुए उसकी कुटिया तक आ पहुंचे। पंडित जी ने उन्हें इंतज़ार करने के लिए कहा। तीन दिन बीत गए, अब और भी कई लोग वहां पहुँच गए, जब लोगों के लिए जगह कम पड़ने लगी तब पंडित जी बोले, “आज मैं आप सभी के प्रश्नो का उत्तर दूंगा, पर आपको वचन देना होगा कि यहाँ से जाने के बाद आप किसी और से इस स्थान के बारे में  नहीं बताएँगे, ताकि आज के बाद मैं एकांत में रह कर अपनी साधना कर सकूँ... चलिए अपनी-अपनी समस्याएं बताइये।” यह सुनते ही किसी ने अपनी परेशानी बतानी शुरू की, लेकिन वह अभी कुछ शब्द ही बोल पाया था कि बीच में किसी औ...

सबसे अच्छा दोस्त

       *♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*          *!! सबसे अच्छा दोस्त !!* एक बार की बात है, दो दोस्त एक साथ रेगिस्तान से गुजर रहा था। जाते जाते रस्ते में दोनों के बीच एक बात को लेकर बहस हुई। उस बात को लेकर एक दोस्त ने गुस्से में आकर दूसरी दोस्त की गालो पे जोर से थप्पड़ मारा। जो मार खाया उसने बहुत ही गुस्सा किया, उसकी गालों पे चोट लगी थी। उसने बिना कुछ कहें रेत पर लिखा “आज मेरा सबसे अच्छे दोस्त ने मुझे थप्पड़ मारा।” फिर दोनों दोस्तों ने रेगिस्तान में चलना शुरु किया। तब तक चलते रहे जब तक दोनों को रेगिस्तान में पानी नहीं मिला। कुछ दूर चलने के बाद दोनों को एक नदी दिखी, फिर दोनों ने नहाने का फैसला किया। दोनों दोस्त जाकर पानी में नहाने लगे। थोड़ी देर बाद जिसने थप्पड़ खाया वह पानी में फँस गया और डूबने लगा तब दुसरे दोस्त ने उसे बचा लिया। उसने नदी से बाहर आकर एक पत्थर पर लिखा, “आज मेरे सबसे अच्छे दोस्त ने मेरी जान बचाई।” जिस दोस्त ने थप्पड़ मारा था उसने दूसरे दोस्त को पुछा, “मैंने तुम्हें चोट पहुंचाया तो बाद में तुमने रेत पे लिखा। और जब मैं तुम्...

फूटा घड़ा

        *♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*                  *!! फूटा घड़ा !!* बहुत समय पहले की बात है। किसी गाँव में एक किसान रहता था। वह रोज़ भोर में उठकर दूर झरनों से स्वच्छ पानी लेने जाया करता था। इस काम के लिए वह अपने साथ दो बड़े घड़े ले जाता था, जिन्हें वो डंडे में बाँध कर अपने कंधे पर दोनों ओर लटका लेता था। उनमें से एक घड़ा कहीं से फूटा हुआ था और दूसरा एक दम सही था। इस वजह से रोज़ घर पहुँचते-पहुचते किसान के पास डेढ़ घड़ा पानी ही बच पाता था। ऐसा दो सालों से चल रहा था। सही घड़े को इस बात का घमंड था कि वो पूरा का पूरा पानी घर पहुंचता है और उसके अन्दर कोई कमी नहीं है। वहीं दूसरी तरफ फूटा घड़ा इस बात से शर्मिंदा रहता था कि वो आधा पानी ही घर तक पंहुचा पाता है और किसान की मेहनत बेकार चली जाती है। फूटा घड़ा ये सब सोच कर बहुत परेशान रहने लगा और एक दिन उससे रहा नहीं गया, उसने किसान से कहा- “मैं  खुद पर शर्मिंदा हूँ और आपसे क्षमा मांगना चाहता हूँ ?” “क्यों, किसान ने पूछा तुम किस बात से शर्मिंदा ...

एकता ❤

                        एकता किसी जंगल में एक शेर रहता था जिससे सभी पशु-पक्षी बहुत डरते थे। शेर रोज किसी एक जानवर को मार कर अपना पेट भरता था। उसी जंगल में खरगोश, कछुआ, बंदर और हिरण, ये चारों पक्के और सच्चे दोस्त थे, जो हमेशा हर जानवर की मदद करने को तैयार रहते थे। एक दिन एक भेड़िया उस जंगल में पहुंचा। रास्ते में उसे भालू मिला। भालू ने उसको जंगल के सारे कायदे कानून बताए कि यहां का राजा शेर रोज एक जानवर को मारकर खाता है, उससे बच कर रहना। चालाक भेड़िये ने सोचा, शेर से मित्रता करके उसका हितैषी बनकर, उसका दिल जीतना चाहिए, इससे मेरी जान तो बच जाएगी। भेड़िया शेर की गुफा में गया और सोए हुए शेर के पास बैठ गया। शेर नींद से जब जागा तो भेड़िए को खाने को उद्यत हुआ। भेड़िए ने कहा, महाराज, पशुलोक से पशु देवता ने आपकी सेवा के लिए मुझे भेजा है। अब आपको शिकार पर जाने की जरूरत नहीं। आज से आपको मैं शिकार लाकर दूंगा। शेर ने भेड़िए की बात मान ली। भेड़िए ने जंगल में यह ढिंढोरा पिटवाया कि मैं पशुलोक से राजा शेर का सेवक बन कर आया हूं। प्रतिदिन जंगल के र...

कर्म और भाग्य

           *!! कर्म और भाग्य !!* एक चाट वाला था। जब भी उसके पास चाट खाने जाओ तो ऐसा लगता कि वह हमारा ही रास्ता देख रहा हो। हर विषय पर उसको बात करने में उसे बड़ा मज़ा आता था। कई बार उसे कहा कि भाई देर हो जाती है, जल्दी चाट लगा दिया करो पर उसकी बात ख़त्म ही नहीं होती। एक दिन अचानक उसके साथ मेरी कर्म और भाग्य पर बात शुरू हो गई। तक़दीर और तदबीर की बात सुन मैंने सोचा कि चलो आज उसकी फ़िलासॉफ़ी देख ही लेते हैं। मैंने उससे एक सवाल पूछ लिया। मेरा सवाल उस चाट वाले से था कि आदमी मेहनत से आगे बढ़ता है या भाग्य से? उसने जो जवाब दिया उसका जबाब को सुन कर मेरे दिमाग़ के सारे जालें ही साफ़ हो गए। वो चाट वाला मेरे से कहने लगा आपका किसी बैंक में लॉकर तो होगा.? मैंने कहा हाँ, तो उस चाट वाले ने मेरे से कहा कि उस लॉकर की चाबियाँ ही इस सवाल का जवाब है। हर लॉकर की दो चाबियाँ होती हैं। एक आप के पास होती है और एक मैनेजर के पास। आप के पास जो चाबी है वह है परिश्रम और मैनेजर के पास वाली भाग्य। जब तक दोनों चाबियाँ नहीं लगतीं लॉकर का ताला नहीं खुल सकता। आप कर्मयोगी पु...

बरगद का पेड़

                  *!! बरगद का पेड़ !!* किसी गांव में बरगद का एक पेड़ बहुत वर्षों से खड़ा था। गांव के सभी लोग उसकी छाया में बैठते थे, गांव की महिलाएं त्यौहारों पर उस वृक्ष की पूजा किया करती थीं। ऐसे ही समय बीतता गया और कई वर्षों बाद वृक्ष सूखने लगा। उसकी शाखाएं टूटकर गिरने लगीं और उसकी जड़ें भी अब कमजोर हो चुकी थीं। गांव वालों ने विचार किया कि अब इस पेड़ को काट दिया जाये और इसकी लकड़ियों से गृहविहीन लोगों के लिए झोपड़ियों का निर्माण किया जाये। गांव वालों को आरी-कुल्हाड़ी लाते देख, बरगद के पास खड़ा एक वृक्ष बोला- “दादा! आपको इन लोगों की प्रवृत्ति पर जरा भी क्रोध नहीं आता, ये कैसे स्वार्थी लोग हैं, जब इन्हें आपकी आवश्यकता थी तब ये आपकी पूजा किया करते थे, लेकिन आज आपको टूटते हुए देखकर काटने चले हैं।” बूढ़े बरगद ने जवाब दिया- “नहीं बेटे! मैं तो यह सोचकर बहुत प्रसन्न हूँ कि मरने के बाद भी मैं आज किसी के काम आ सकूंगा।” *शिक्षा:-* परोपकारी व्यक्ति सदा दूसरों के प्रति करुणा का भाव रखते हैं तथा उनकी ख़ुशी और उनके सुख में अपना सुख समझते हैं।      ...

एक बेटी के पिता ❤

  🔥 एक बेटी का पिता 🔥 एक पिता ने अपनी बेटी की सगाई करवाई, लड़का बड़े अच्छे घर से था तो पिता बहुत खुश हुए। 💜 लड़के ओर लड़के के माता पिता का स्वभाव बड़ा अच्छा था.. तो पिता के सिर से बड़ा बोझ उतर गया।💝 एक दिन शादी से पहले लड़के वालो ने लड़की के पिता को खाने पे बुलाया। पिता की तबीयत ठीक नहीं थी। फिर भी वह ना न कह सके। लड़के वालो ने बड़े ही आदर सत्कार से उनका स्वागत किया। फ़िर लडकी के पिता के लिए चाय आई.. शुगर कि वजह से लडकी के पिता को चीनी वाली चाय से दुर रहने को कहा गया था। . लेकिन लड़की के होने वाली ससुराल घर में थे तो चुप रह कर चाय हाथ में ले ली। चाय कि पहली चुस्की लेते ही वो चोक से गये,चाय में चीनी बिल्कुल ही नहीं थी...💜 और इलायची भी डली हुई थी। 💜 वो सोच मे पड़ गये कि ये लोग भी हमारी जैसी ही चाय पीते हैं। दोपहर में खाना खाया वो भी बिल्कुल उनके घर जैसा,दोपहर में आराम करने के लिए दो तकिये पतली चादर।उठते ही सोंफ का पानी पीने को दिया गया। . वहाँ से विदा लेते समय उनसे रहा नहीं गया तो पुछ बैठे - मुझे क्या खाना है, क्या पीना है, मेरी सेहत के लिए क्या अच्छा है ? ये परफेक्टली आपको कैसे ...

Success your Goal

        Success_Your_Goal  1). हर घंटे 45 मिनट पढ़ो और 15 मिनट का ब्रेक लीजिये ! 2). आपको पता होना चाहिए कि कब पढ़ना है और कितना पढ़ना है और पढ़ाई को कभी कल पर मत टालो ! 3). केवल इसलिए मत पढ़ो की परीक्षा के लिए याद करना है बल्कि इसलिए भी पढ़ो कि आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा ! 4). पढ़ते वक्त किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या फिर ऐसा कुछ जो आपको डिस्टर्ब कर सकता है उसे अपने कमरे से बाहर रखो ! 5). आप अपनी इमैजिनेशन स्किल्स से विषय को गंभीरता से समझने की कोशिश कीजिए !                        By -@raushan_raaz

The poem : शिक्षक ❤

 📝 The Poem:-  शिक्षक♥️✨ ☀️शिक्षा का जो अथाह सागर होता ज्ञान का भी वो महासागर होता ऐसे  शिक्षक  को  नमन  सौ  बार है बिना इनके तो राष्ट्र का भविष्य ही बेकार है ✨ गणित की गणना जो करना सीखाते विज्ञान में प्रयोग करके हमको बताते आयाम अनेको है इनके यह कभी इतिहास तो कभी भाषा का व्याकरण हमको पढ़ाते✨ जिनके होने से  गाँवो में जागरूकता आती शिक्षा की अलख घर घर ज्योत जलाती यह इनकी लगन और मेहनत अपार है ऐसे शिक्षकों की सदा जय जयकार है ☀️छल  कपट  से जो  बचना  सीखाते न्याय और सच पर जो चलना सीखाते यही उनके जीवन का आधार है ऐसे शिक्षकों के पास सदा पवित्र संस्कार है कभी डांट से तो  , कभी प्यार से कभी फटकार से और कभी पुचकार से छात्रों को अनुशासन का गीत सीखाते है विषम हालातो में भी यह, प्रीत निभाते है बच्चो का दिल होता है कोरा कागज़ शिक्षक उसमे प्यार व शांति का रंग भरते है वे तो बनाते सभी को एक नेक इंसान यही मानवता का शुभ करम वे करते है ☀️ समानता का वे गुण सिखलाते है माता पिता से भी अधिक आदर पाते है शिक्षक होते है ऐसे भाग्य निर्माता वही तो...

The poem : चूर-चूर होकर भी मैं भरपूर हूँ ❤

 📝 The Poem चूर चूर होकर भी मैं  भरपूर हूँ♥️ ✨ पड़ा हुआ एक दिन  लाश सा मैं और मायूस थोड़ा  मंज़िल से दूर हूँ पर खामोशी के साये में धड़कने  कहती है की आशा  से अभी मैं  भरपूर  हूँ दुनिया चलती है अपने दस्तूर से पर मैं क्यों  हुआ मगरूर हूँ क्या कहूँ और क्या सुनाऊ हाल अपना मगर आशा से मैं अभी भरपूर हूँ गुस्सा करे तो करे किस पर खुद के बनाये हालातो से मैं   तो  खुद  ही  मजबूर  हूँ पर सच यही है विश्वास से भरपूर हूँ लाचारी कभी कभी हुई महसूस  जीवन मे पर यह नही है सत्य  अमिट और शाश्वत यही मानने वाला मैं गुरुर हूँ हा यही सच है, आशा से भरपूर हूँ खोया  खुदको है  मैंने  मगर स्वयम को जीतने का ही मैं सुरूर हूँ हो   कठिन  चाहें  राह  मेरी पर हर शूल को फूल बनाने वाला मैं फितूर हूँ हालातों  का  क्या  है बदलते है बदल ही जाएंगे मेरे मासूम सपने भी आखिर इक  दिन  संवर  जाएंगे ✨ खता की है बहुत मैंने मगर फितरत से  तो बेकसूर हूँ विपरीत क्षणों में भी खुद को मैं मंज़ूर ...

कभी हार न माने

 ✌️ कभी हार ना माने 👍 एक दिन एक आदमी ने अपनी ज़िंदगी से परेशान होकर आत्महत्या करने का मन बना लिया। उसको ओर जीने का कोई मतलब नहीं दिख रहा था। उस आदमी ने लास्ट बार भगवान् से बात करने की ठानी। उसने भगवान् से पूछा, ” प्यारे भगवान, मुझे कोई एक अच्छा सा कारण बता सकते हो आत्महत्या नहीं करने का” भगवान ने जवाब दिया, “अपने आसपास देखो। क्या तुम घास ओर बांस को देख रहे हो?” “जी, बिलकुल देख रहा हूँ” आदमी बोला। भगवान् बोले, “जब मेने घास ओर बांस के बीज बोये थे, मेने उनकी बड़ी देखभाल की। मैने प्रकाश दिया। मैने पानी सींचा। घास बहुत जल्दी जमीन से निकल कर बढ़ने लगी।ओर जल्दी ही जमीन को हरी भरी कर दिया लेकिन बांस के बीज से अभी कुछ भी नहीं निकला। फिर भी मैने उस पर हार नहीं मानी। में लगातार पानी देता रहा। दूसरे साल घास बहुत ही अच्छी ओर भरपूर हो गई। लेकिन बांस के बीज से कुछ नहीं निकला। मेने फिर भी उस पर हार नहीं मानी। तीसरे साल भी बांस के बीज से कुछ नहीं निकला। तभी चौथे साल जमीन से एक छोटा अंकुर उभरा। घास के मुकाबले ये कुछ भी नहीं था, यानि की ये बहुत छोटा था। लेकिन सिर्फ 6 महीनो में बांस 100 फ़ीट तक लम्ब...

शिक्षक ❤

             • शिक्षक • मुझे एक सपना आया था, सपने में मैंने एक शिक्षक को देखा, एक विनम्र युवा शिक्षक बूढ़ा हो गया। यह पहले इतना सरल था, लेकिन फिर मैंने उसकी अभिव्यक्ति को करीब से देखा, और मैंने उसकी मुस्कान, उसकी ख़ुशी, उसकी विनम्रता देखी। उसने मेरे आगे सर झुका लिया, और मेरी तरफ हाथ हिलाकर रख दिया, मैं आंसू और उदासी में अपने सपने से जाग गया। मैं जानता था कि यह सिर्फ एक सपना था, लेकिन मैं वास्तविकता में क्यों रोया? तब मुझे समझ आया क्यों! मैंने खुद के शिक्षक होने की कल्पना की। मैंने सारे बच्चों को देखा जिन्हें मुझे डांटना पड़ा, वही बच्चे जिन्हें मैं प्यार करता था और देखभाल करता था। मैंने उन्हें सिखाया कि जीवन कितना अप्रत्याशित हो सकता है, और रास्ते के हर कदम पर खुशी का पीछा करना, मैंने उन्हें दोस्ती और निस्वार्थता के बारे में सिखया। मैंने उन्हें सीखने में सुंदरता के बारे में सिखाया, और उनके भविष्य के लिए शक्ति निर्माण में, मैंने उन्हें अपनी प्रशंसा और समर्थन दिया। अंत में उन्होंने मुझे बिना बदले जीना सिखा दिया, उन्होंने मुझे मेरी अच्छाई की कदर करना सिखा...

प्रेरक कहानी

                      प्रेरक कहानी एक समय बात है एक तालाब में बहुत सारे मेंढक रहते थे। सरोवर के बीचों बीच एक बहुत पुराना का खम्भा भी लगा हुआ था। खम्भा बहुत ऊँचा था और उसकी सतह भी चिकनी थी। एक दिन मेंढकों के दिमाग में आया की क्यों ना एक प्रतियोगिता करवाई जाये। इसमें भाग लेने वाले को खम्भे पर चढ़ना होगा और जो सबसे पहले ऊपर पहुंच जायेगा, उसे विजेता घोषित कर दिया जायेगा। तो उन्होंने प्रतियोगता का दिन फिक्स कर दिया। प्रतियोगिता का दिन आ गया, खम्भे के चारो और बहुत भीड इक्कठी हो गयी। आसपास के इलाकों से भी कई मेंढक इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे। माहौल में सरगर्मी थी। हर तरफ शोर ही शोर था। प्रतियोगिता शुरू हुई… लेकिन खम्भे को देखकर भीड में से किसी भी मेंढक को यकीन नहीं हुआ, की कोई भी मेंढक इस खम्भे के ऊपर पहुंच पायेगा। चारो ओर यही शोर हो रहा था -“अरे ये बहुत कठिन हैं ” “वो कभी भी इसे नहीं जीत पाएंगे। “ऊपर पहुंचने का तो कोई सवाल ही नहीं हैं, इतने चिकने खम्भे पर नहीं चढ़ा जा सकता ” और यह हो भी रहा था की जो भी मेंढक कोशिश करते, वो थोडा ऊप...

दो शेरों की खुबसुरत दोस्ती...

 .   ☀️ दो शेरों की खूबसूरत दोस्ती ☀️ एक बार जंगल मे दो शेरों की दोस्ती बिगड जाती है दोनों ही एक दुसरे के दुश्मन हो जाते हैं, फिर दोनों एक दूसरे से 10 साल तक बात तक नही करते। एक बार पहले शेर और उसकी बीवी बच्चों को 25-30 कुत्ते नोचने लगते हैं दूसरा शेर आता है, और उन कुत्तों को केले के छिलके की तरह फाड़ के भगा देता है। और फिर से दूर जा के बैठ जाता है, पहले शेर का बेटा उससे पूछता है कि पापा दूसरे शेर से तो आप बात तक नहीं करते,फिर भी उसने हमको क्यों बचाया ?? पहले शेर ने कहा बेटा, दोस्ती में भले ही नाराज़गी हो जाए, पर दोस्ती इतनी भी कमजोर नही होनी चाहिए। कि कुत्ते फायदा उठा लें। इसीलिए कहा जाता है की दोस्त भले ही कम हों पर ऐसे हों जिनमे शेर जैसा दम हो, मुसीबत आने पर शेर की तरह आपके साथ खड़े रहें। ज्यादा फालतू के कुत्ते पालने से कुछ नहीं होता। अगर पोस्ट पसंद आये तो शेयर कीजिये. 👏              By @raushan_raaz

प्रेरणादायक कहानी ❤

 . ☀️'प्रेरणादायक कहानी- ध्यान से पढ़िए'☀️ ______________________________________ बहुत पहले आप ने एक चिड़िया की कहानी सुनी होगी..जिसका एक दाना पेड़ के कंदरे में कहीं फंस गया था. चिड़िया ने पेड़ से बहुत अनुरोध किया उस दाने को दे देने के लिए लेकिन पेड़ उस छोटी सी चिड़िया की बात भला कहां सुनने वाला था... हार कर चिड़िया बढ़ई के पास गई और उसने उससे अनुरोध किया कि तुम उस पेड़ को काट दो, क्योंकि वो उसका दाना नहीं दे रहा... भला एक दाने के लिए बढ़ई पेड़ कहां काटने वाला था..फिर चिड़िया राजा के पास गई और उसने राजा से कहा कि तुम बढ़ई को सजा दो क्योंकि बढ़ई पेड़ नहीं काट रहा और पेड़ दाना नहीं दे रहा... राजा ने उस नन्हीं चिड़िया को डांट कर भगा दिया कि कहां एक दाने के लिए वो उस तक पहुंच गई है। चिड़िया हार नहीं मानने वाली थी... वो महावत के पास गई कि अगली बार राजा जब हाथी की पीठ पर बैठेगा तो तुम उसे गिरा देना,क्योंकि राजा बढ़ई को सजा नहीं देता..बढ़ई पेड़ नहीं काटता...पेड़ उसका दाना नहीं देता..महावत ने भी चिड़िया को डपट कर भगा दिया... चिड़िया फिर हाथी के पास गई और उसने अपने अनुरोध को दुहराया कि ...

ज्ञान के अनमोल मोती ❤

 📝 ज्ञान के अनमोल मोती ♥️✨ 🔵 जीवन मे हमेशा ये 3 बातें सदा याद रखे। इससे आपको हर मुश्किल से निकलने में सहायता मिलेगी :- 1) 🔶 यह भी बीत जाएगा👈 (This shall too Pass ) 📝 अर्थात आज आप जिस भी हालात में है।उन्हें सच न माने। क्योंकि यदि दुःख भी है, पीड़ा भी है,तो ये स्थायी नही है। ठीक इसी तरह यदि आप अपनी खूबी व अच्छाई पर घमंड करते है, और दूसरों के कमजोर हालात का मज़ाक उड़ाते है। तब यह आपके लिये भी सतर्कता की बात है। क्योंकि यह भी बीत जाएगा 🤔 2) 🔥 No Pain No Gain🔥 अर्थात दर्द तो सहना ही होगा क्योंकि ऐसा कोई भी व्यक्ति अब तक नही जन्मा। जिसने कोई भी दर्द न झेला हो इसलिये दर्द से मत भागिए। 📝 दर्द की भी अपनी,      एक  अदा है     ये उसे सहने वाले पर,     खुद फ़िदा है ♥️✨ अतः दर्द को स्वीकार कीजिये। क्योंकि आप इससे बच नही सकते।  यदि आप मेहनत करेंगे, त्याग करेंगे, तपस्या करेंगे तो descipline का pain feel होगा। लेकिन कुछ नही करेंगे या आलस्य करेंगे तो पछतावे का दर्द होगा। अब आपके हाथ मे है, आप कौनसा दर्द अपने लिए चुनना चाहते है??🤔 3) ...

The Poem : माता का शेर

 📝 The POEM: माता का शेर ♥️✨ मोल में कभी तोल नही सकते माँ के सँघर्ष को शब्दों में कभी बोल नही सकते ✨ अपने आप मे ही वे अनमोल है त्याग और बलिदान के अदभुत रंगों का घोल है✨ नाम उसका जीवन मे कभी छोड़ना नही वक़्त तुम्हारा क्षण भर में बदल जाएगा ✨ फीकी पड़ी है अगर किस्मत भी तो धीरज रख मां के नाम का जादू एक दिन चल जाएगा♥️ ✨ 📝 बिखर जो मैं गया तो टूटा न समझना कभी लफ़्ज़ों को मेरे झूठा न समझना शेर हूँ मैं माता का और शेर ही रहूँगा मेरी खामोशी को कभी मेरी कमज़ोरी न समझना👈 📝 अब क्या कहूँ, और कैसे कहूँ खुद को कुछ कहा नही जाता दर्द अब संघर्ष का आसानी से सहा नही जाता💥 पर मुझे तो जीना है इस गरल के घूँट को पीना है आँखों से बहे अश्रु मेरे पाक  और  सच्चे  है हालात ज़िंदगी के, सामने इनके बहुत  ही  कच्चे  है 💥 प्रायश्चित का एक एक आँसू इन  हालातो  पर भारी है हा मैं आत्मसंयमी सिंह हूँ यह दहाड़ 🔥 अनंत ने मारी है🔥              By-@raushan_raaz                 ...

" जल्दी "और "देर"

  हमारे जीवन की सभी समस्याओं की वजह सिर्फ दो शब्द है.? "जल्दी" और "देर" हम सपने बहुत जल्दी देखते हैं, और कार्य बहुत देरी से करते हैं हम भरोसा बहुत जल्दी करते हैं .. और माफ करने मे बहुत देर करते हैं। हम गुस्सा बहुत जल्दी करते हैं, और माफी बहुत देर से माँगते हैं। हम हार बहुत जल्दी मानते हैं, और शुरुआत करने मे बहुत देर करते हैं। हम रोने मे बहुत जल्दी करते हैं .. और मुस्कुराने मे बहुत देर करते हैं बदलें “जल्दी” वरना बहुत “देर” हो जाएगी.            By-@Raushan_raaz

वे सारे लड़के, अर्जुन तो थे... बस उनके हिस्से कृष्ण नहीं आये

  वे सारे लड़के, अर्जुन तो थे बस उनके हिस्से कृष्ण नहीं आये उनके हिस्से आया रोज का डेढ़ जीबी इंटरनेट उन्होंने अपने कृष्ण को खूब तलाशा कभी किसी youtuber की बातों में तो कभी सौ रुपये की जिंदगी बदल देने वाली किताबों में लेकिन, इन installment में मिली गीता ज्ञान ने उन्हें अध्यात्म कम, capitalism ज्यादा सिखाया कृष्ण के अभाव में ये अर्जुन नहीं कर पाये, सगे दुर्यधनों, दुःशासनों का वद्ध अपने ही दिमाग में इन्होंने किया कौरवों का पोषण किसी द्रोणाचार्य ने नहीं दिया इन्हें सर्वश्रेष्ठ बनाने का वचन ये निहारते रहे मछली का जिस्म द्रौपदियों ने किया, आखिरी वक़्त में इन्हें इंकार जताया इनके काबिलियत पर संदेह ये सारे अर्जुन ,अलसाकर अनमने से फिलहाल निपटा रहे हैं Netflix,hot स्टार कर रहे हैं , सरकारी वेकैंसी का इंतजार ये बेचारे हैं confuse लेकिन, मुझे है यकीन एक रोज, ये उठेगें अचानक से इन्हें याद आयेगा, कि ये चला सकते हैं धनुष रखकर Redmi का फोन, उठा लेंगे गांडीव तोड़ देंगे चक्रव्यूह और निकल आयेंगे बाहर क्योंकि, चक्रव्यूह से बाहर निकलना अर्जुन को आता था ऐसा महाभारत हमें बताती है. आभार - @raushan_raaz

The Poem : बड़े किस्मत वाले....

 📝 The Poem: बड़े किस्मत वाले है ♥️✨ कुछ हाथों में कंकर है, पत्थर है तो कुछ के कर में है चाय की प्याली किताबे और कलमों संग जीते है  हम सच  मे  है  तो  बड़े  भाग्यशाली पढ़ने का मौका कहा सभी को मिलता है हर किसी को यह आशीष नही मिलता है कुछ जीवन भर बर्तन धोते है ,और कुछ का बचपन कारखानों में पलता है हम पर खुदा का  बड़ा  करम है हाथों में दी किताबे बड़ी नरम है बस  उनको  रोज़ थोड़ा  थोडा  पढ़ना  है सपनों  की और ऊंची उड़ान भरना है जो मिला हमको है किस्मत से सबको वो  मिल नही  पाता अच्छी परवरिश और सक्षम परिवार प्रत्येक  के भाग्य में  नही है आता ✨ कण्ठ सूखा है और हाथों में उनके छाले है, कुछ है जो, बड़ी  मुश्किलों ने पाले है स्मार्ट क्लास में अध्ययन करते है हम किसी बिखरे को क्या कभी संभाले है? चैन इस तरह अब दिल को नही आएगा जीवन भी  यूँ तो बड़ा नीरस हो जाएगा कुछ तो हमको भी अब करना होगा रंगहीन   जीवन   मे   उनके खुशियो का रंग भरना होगा ✨ पर करे क्या और कैसे यह समझ नही...

किसान और चिड़िया की खुबसुरत कहानी......

  'किसान और चिड़िया की खूबसूरत कहानी' एक गाँव में एक किसान रहता था उसका गाँव के बाहर एक छोटा सा खेत था एक बार फसल बोने के कुछ दिनों बाद उसके खेत में चिड़िया ने घोंसला बना लिया कुछ समय बीता, तो चिड़िया ने वहाँ दो अंडे भी दे दिए उन अंडों में से दो छोटे-छोटे बच्चे निकल आये वे बड़े मज़े से उस खेत में अपना जीवन गुजारने लगे कुछ महीनों बाद फसल कटाई का समय आ गया गाँव के सभी किसान अपने खेतों की फ़सल की कटाई में लग गए अब चिड़िया और उसके बच्चों का वह खेत छोड़कर नए स्थान पर जाने का समय आ गया था एक दिन खेत में चिड़िया के बच्चों ने किसान को यह कहते सुना कि कल मैं फ़सल कटाई के लिए अपने पड़ोसी से पूछूंगा और उसे खेत में भेजूंगा यह सुनकर चिड़िया के बच्चे परेशान हो गए उस समय चिड़िया कहीं गई हुई थी जब वह वापस लौटी, तो बच्चों ने उसे किसान की बात बताते हुए कहा, “माँ, आज हमारा यहाँ अंतिम दिन है रात में हमें दूसरे स्थान के लिए यहाँ से निकला होगा” चिड़िया ने उत्तर दिया, “इतनी जल्दी नहीं बच्चों मुझे नहीं लगता कि कल खेत में फसल की कटाई होगी” चिड़िया की कही बात सही साबित हुई दूसरे दिन किसान का पड़ोसी खेत में नहीं आया और ...

दुवाओं की दौलत.....

  दुवाओं की दौलत       एक बुज़ुर्ग शिक्षिका भीषण गर्मियों के दिन में बस में सवार हुई। वह पैरों के दर्द से बेहाल थी लेकिन बस में सीट न देख कर जैसे – तैसे खड़ी हो गयी।     अभी बस ने कुछ दूरी ही तय की थी कि एक उम्रदराज औरत ने बड़े सम्मानपूर्वक आवाज़ दी, "आ जाइए मैडम, आप यहाँ बैठ जाएं” कहते हुए उसे अपनी सीट पर बैठा दिया। खुद वो गरीब सी औरत बस में खड़ी हो गयी। मैडम ने दुआ दी, "बहुत-बहुत धन्यवाद, सच में मेरी बहुत बुरी हालत थी।" ऐसा सुनकर  उस गरीब महिला के चेहरे पर एक सुकून भरी मुस्कान फैल गयी।    कुछ देर बाद शिक्षिका के पास वाली सीट खाली हो गयी लेकिन महिला ने एक और महिला को, जो एक छोटे बच्चे के साथ यात्रा कर रही थी और मुश्किल से बच्चे को ले जाने में सक्षम थी, को सीट पर बिठा दिया।      अगले पड़ाव पर बच्चे के साथ महिला भी उतर गयी।सीट खाली हो गयी लेकिन नेकदिल महिला ने बैठने का लालच नहीं किया बल्कि बस में चढ़े एक कमजोर बूढ़े आदमी को बैठा दिया जो अभी - अभी बस में चढ़ा था।       कुछ देर बाद सीट ...

मूर्ख लोगों की आदतें ......

  ☑️ मुर्ख लोगों की आदतें... ✍️ सपने देखना : मूर्ख लोग हमेशा सपने देखते रहते है की ये काम ऐसा होगा और वे काम वैसा होगा, लेकिन ये कभी उस काम को नहीं कर पाते है, केवल सपनों में ही खोए रहते है ! इन्हें मेहनत करना कभी पसंद ही नहीं होता है और दूसरों की बातों पर भी ध्यान नहीं देते है ! 1. दुसरे की बुराई करना :- हम में से कई लोग ऐसे होते है, जिनकी आदते हमेशा दूसरों की बुराई करना होता है ! जो लोग पीठ पीछे दूसरों की बुराई करते है, वैसे लोगों को भी मुर्ख की श्रेणी में रखा गया है ! 2.परीक्षा के नतीजे छुपाना :- कुछ लोग ऐसे होते है जो हमेशा अपने परीक्षा के नतीजो को छुपाते है ताकि कोई उनकी बेज्जती न करे ! ऐसा वे लोग करते है जिनके अंक परीक्षा में कम होते है ! 3.झूठ बोलना :- कुछ मुर्ख व्यक्ति ऐसे होते है जो बात-बात पर झूठ बोलते रहते है, जिसका नुकसान उन्ही को झेलना पड़ता है ! 4.समय बर्बाद करना :- मुर्ख लोग हमेशा अपने समय को फालतू के कामों में बर्बाद करते है ! ऐसा करने से वे बाद में बहुत पछताते भी है ! 5.गालियाँ देना :- कुछ लोगों की ऐसी आदते होती है की वे बात-बात में गालियों का प्रयोग करते है !...

अपने माता पिता का सम्मान करने के तरीके.....

  अपने माता पिता का सम्मान करने के तरीके.. 1.उ नकी उपस्थिति में अपने फोन को दूर रखो. 2.वे क्या कह रहे हैं इस पर ध्यान दो. 3.उनकी राय स्वीकारें. 4.उनकी बातचीत में सम्मिलित हों. 5.उन्हें सम्मान के साथ देखें. 6.हमेशा उनकी प्रशंसा करें. 7.उनको अच्छा समाचार जरूर बताएँ. 8.उनके साथ बुरा समाचार साझा करने से बचें. 9.उनके दोस्तों और प्रियजनों से अच्छी तरह से बोलें. 10.उनके द्वारा किये गए अच्छे काम सदैव याद रखें. 11.वे यदि एक ही कहानी दोहरायें तो भी ऐसे सुनें जैसे पहली बार सुन रहे हो. 12.अतीत की दर्दनाक यादों को मत दोहरायें. 13.उनकी उपस्थिति में कानाफ़ूसी न करें. 14.उनके साथ तमीज़ से बैठें. 15.उनके विचारों को न तो घटिया बताये न ही उनकी आलोचना करें. 16.उनकी बात काटने से बचें. 17.उनकी उम्र का सम्मान करें. 18.उनके आसपास उनके पोते/पोतियों को अनुशासित करने अथवा मारने से बचें. 19.उनकी सलाह और निर्देश स्वीकारें. 20.उनका नेतृत्व स्वीकार करें. 21.उनके साथ ऊँची आवाज़ में बात न करें. 22.उनके आगे अथवा सामने से न चलें. 23.उनसे पहले खाने से बचें. 24.उन्हें घूरें नहीं.. 25.उन्हें तब भी गौरवान्वित प्रतीत करा...

पीरियड्स होता क्या है ?

      ' पी रियड्स होता क्या है.? 🔻क्यों भेदभाव होता है जब लड़की पीरियड्स से जाती है, कभी मंदिर कभी रसोई से दूर बैठाई जाती है, छुआछुत की दीवारे भी ऊँची उठ जाती है, औरत ही औरत का सम्मान घटाती है भेदभाव का एक नया नज़रिया ये सबको बतलाती है। मानता हु समाज की मानसिकता थोड़ी ओछी है, पर पीरियड्स प्राकृतिक है, शरीर की संरचना का एक हिस्सा है 🔻खूब मस्ती करने वाली लड़की भी महीने के कुछ दिनो के लिए मुरझा जाती है, आहे भर तड़प तड़प कर भी अपना दर्द छुपाती थी, पेट में दर्द है मामूली सा सबको यही बताती है। 🔻हम से तो ना कह पाती थी पर झूठी हँसी हँस जाती थी, चार पांच दिन के लिए एक प्यारी, सी हँसी खो जाती थी, मस्ती मजाक करने वाली डरी-सहमी सी हो जाती है, 🔻 बार बार खुद को देख, और की नज़रो से बचाती है, कोई पूछ ले तो कहने में शर्माती है, "पीरियड्स है" इतना भी न बोल पाती है,                       By-@Raushan_raaz

चार मोमबत्ती की कहानी

 .     🔺 चार मोमबत्तियां की कहानी 🔺 एक लड़का गांव मे एक छोटा सा कमरा मे रहता था, उसके माँ-बाप इस दुनिया मे नहीं थे वह लड़का इनपेंडेंस लाइफ जी रहा था और किसी बगल के दुकान पर काम भी करता था. अक्सर काम के वजह बाहर जाना पड़ता था एक दिन चार मोमबत्ती जलाकर किसी काम से बाहर चला गया. रात का समय था। चारो तरफ गहरा अँधेरा छाया हुआ था। केवल एक ही कमरे में उजाला था जिसमें चार मोमबत्तियां जल रही थी। चारो मोमबत्तियां एकांत देखकर आपस में बातें करने लगी। पहली मोमबत्ती बोली, “मैं शांति हूँ। जब मैं इस दुनिया को देखती हूँ तो बहुत दुखी हो जाती हूँ। चारो और आपाधापी, लूटकसोट और हिंसा का बोलबाला है। ऐसे में यहाँ रहना मुश्किल है। अब मैं यहाँ और नहीं रह सकती।” इतना कहकर पहली मोमबत्ती बुझ गई। दू सरी मोमबत्ती भी अपनी मन की बात कहने लगी, “मैं विस्वास हूँ। मुझे लगता है कि झूठ, धोखा, फरेब और बेईमानी मेरा वजूद खत्म करते जा रहे हैं। यह जगह मेरे लायक नहीं है। मैं भी जा रही हूँ।” इतना कहकर दूसरी मोमबत्ती भी बुझ जाती है। तीसरी मोमबत्ती दुखी थी। वह कहने लगी, “मैं प्रेम हूँ। मैं हर किसी के लिए हर...

Poem : तू मिला तो ऐसा लगा जैसे, रब मिला है

 तू मिला तो ऐसा लगा जैसे ,रब मिला है  तेरे हँसने से हि, तो  ये चहेरा खिला है एक हारे पंछी को ,तूने आसमां दिखया मेरी डूबती नईया को ,तूने पार लगाया तेरी मौजूदगी, मेरे लिए राहत है तुझ से बढ़ के ,ना कोई मेरी चाहत है खुदा भी खुद ,छोटा लगता है तुझसे डरता हूं  ,कुछ गलती ना हो जाये मुझसे मैं हार नहीं सकता एक दिन जीतूंगा जिंदगी सी बगिया को महेनत से सींचुगा तेरी मेहनत ,तेरे सपनो को याद रखता हूं तुझे सबसे पहले ,खुदा को बाद रखता हूं                         By-@Raushan_raaz

संसार की सबसे शक्तिशाली वस्तु

  संसार_की_सबसे_शक्तिशाली_वस्तु दोस्तों, क्या आपको पता है की इस संसार की सबसे शक्तिशाली वस्तु क्या है? और क्या वो आपके भी पास भी है?  और अगर है तो क्या आप उसका प्रयोग करना जानते हैं? आइये इस कहानी के माध्यम से इन बातों को समझते हैं: एक दिन गुरुकुल के शिष्यों में इस बात पर बहस छिड़ गयी कि आखिर इस संसार की सबसे शक्तिशाली वस्तु क्या है ? कोई कुछ कहता, तो कोई कुछ…जब पारस्परिक विवाद का कोई निर्णय ना निकला तो फिर सभी शिष्य गुरुजी के पास पहुँचे। शिष्यों की बातों को सुना और कुछ सोचने के बाद बोले- तुम सबों की बुद्धि ख़राब हो गयी है! क्या ये अनाप-शनाप निरर्थक प्रश्न कर रहे हो? इतना कहकर वे वहां से चले गए। हमेशा शांत स्वाभाव रहने वाले गुरु जी से ने किसी ने इस प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की थी। सभी शिष्य क्रोधित हो उठे और आपस में गुरु जी के इस व्यवहार की आलोचना करने लगे। अभी वे आलोचना कर ही रहे थे कि तभी गुरु जी उनके समक्ष पहुंचे और बोले- मुझे तुम सब पर गर्व है, तुम लोग अपना एक भी क्षण व्यर्थ नहीं करते और अवकाश के समय भी ज्ञान चर्चा किया करते हो। गुरु जी से प्रसंशा के बोल सुनकर शिष्य गदगद ...

जीवन में शब्दों का महत्व ❤

        📝 जीवन मे शब्दों का महत्व♥️✨ ☀️ Reverse नही Rivers की तरह बनिये । 📝अर्थात बीती बातों को सोचकर दुःखी न होए। जिस तरह रुका हुआ जल बदबू दार और गन्दा हो जाता है। उसी तरह अतीत में उलझे रहने से आपका वर्तमान खराब होता है। अतः वर्तमान सुधारिये । भविष्य अच्छा होगा। अतः नदी की तरह बस बहते रहिये और स्वच्छ जल की तरह पवित्र बनिए✅ ☀️ सिर्फ Experience नही Existence पर विश्वास रखिये। 📝अर्थात आज जिन हालातो का अनुभव आप कर रहे है। यदि वे अच्छे नही है तो भी उन्हें सत्य मानकर दुःखी न होइए । क्योंकि परिस्थितियों से अलग है आप। जी हां आप आत्मा है। साक्षी भाव से उन हालातो को देखिये। तब आप सही निर्णय ले सकेंगे। खुद को सिर्फ शरीर मानकर चलने से ही सारी समस्याएं हो रही है। बल्कि आप तो आत्मा है✅ ☀️ worrier नही बल्कि warrior बनिए। 📝अर्थात आप चिंता करना छोड़िए। चिंता आपको चिता के नज़दीक ले जा सकती है। अतः चिंतन कीजिये। समस्या पर नही बल्कि उसके समाधान पर विचार कीजिये। ऐसी कोई समस्या नही जिसका हल नही।तो फिर क्यों चिंता जी🤔 आगे बढ़िए। Never Give Up Dear One ✅ ☀️ सिर्फ Presentation नही ...

एक प्रेरणादायक कहानी ☺

             एक प्रेरणादायक कहानी.... ______________________________________ एक अमीर आदमी था। उसने समुद्र मे अकेले घूमने के लिए एक नाव बनवाई। छुट्टी के दिन वह नाव लेकर समुद्र की सेर करने निकला। आधे समुद्र तक पहुंचा ही था कि अचानक एक जोरदार तुफान आया। उसकी नाव पुरी तरह से तहस-नहस हो गई लेकिन वह लाईफ जैकेट की मदद से समुद्र मे कूद गया। जब तूफान शांत हुआ तब वह तैरता तैरता एक टापू पर पहुंचा लेकिन वहाँ भी कोई नही था। टापू के चारो और समुद्र के अलावा कुछ भी नजर नही आ रहा था। उस आदमी ने सोचा कि जब मैंने पूरी जिदंगी मे किसी का कभी भी बुरा नही किया तो मेरे साथ ऐसा क्यूँ हुआ..? उस आदमी को लगा कि भगवान ने मौत से बचाया तो आगे का रास्ता भी भगवान ही बताएगा। धीरे धीरे वह वहाँ पर उगे झाड-पत्ते खाकर दिन बिताने लगा। अब धीरे-धीरे उसकी श्रध्दा टूटने लगी, भगवान पर से उसका विश्वास उठ गया। उसको लगा कि इस दुनिया मे भगवान है ही नही। फिर उसने सोचा कि अब पूरी जिंदगी यही इस टापू पर ही बितानी है तो क्यूँ ना एक झोपडी बना लूँ ......? फिर उसने झाड की डालियो और पत्तो से एक छोट...

ये 8 बाते आपकी जिंदगी बदल देंगी ( Life Changing Quotes)

  1.जब आप अकेले होते हैं तो लोग आपकी परवाह नहीं करते हैं जब वह अकेले होते हैं तो आपकी परवाह करते हैं! 2.आपके माता-पिता के अलावा इस दुनिया में कोई भी वास्तविक नहीं है! 3.अपनी समस्याओं को कभी किसी से साझा ना करें क्योंकि 80% परवाह नहीं करते हैं और उनमें से 20% खुश हो जाएंगे कि आपके पास यह समस्या है! 4.आपके दोस्त चाहे आपके कितने भी करीब क्यों ना हो, समय के साथ गायब हो जाएंगे! 5.आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जीने में बर्बाद ना करें! 6.अपना काम करने के लिए दूसरों पर निर्भर ना रहें क्योंकि आप ही केवल अपनी सफलता और विफलता के लिए जिम्मेदार हैं! 7.चुप्पी और मुस्कान दो शक्तिशाली उपकरण है, चुप्पी कई समस्याओं को हल करने का तरीका है और मुस्कान की समस्याओं से बचने का तरीका है! 8.इस दुनिया में किसी के साथ बहुत अधिक संलग्न ना हो, क्योंकि वह एक ऐसे व्यक्ति से मिलने के बाद आपको भूल जाएंगे जो उनके लिए आप से अधिक फायदेमंद है .                                 By-@Raushan_raaz

जीवन में खुश रहने के उपाय ☺

     🔻 जीवन में खुश रहने के उपाय ...😊 यहाँ हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे हम अपने अंदर मौजूद खुशियों के खजाने के ताले को खोलकर अपनी और दूसरे व्यक्तियों की जिंदगी में खुशियों की सौगात ला सकते हैं। 1. यह सोचें कि अपनी खुशियों के लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं . सबसे पहले हमें यह समझना होगा की अपनी खुशियों के लिए हम ही जिम्मेदार हैं। क्योंकि जब तक हम अपनी अंतरात्मा में ख़ुशी का अनुभव नहीं करेंगे तब तक हमें ख़ुशी समझ ही नहीं आएगी। कोई और हमको खुशियां नहीं दे सकता। वो केवल एक बाहरी प्रेरक है जो केवल थोड़ी देर तक ही विद्यमान रहता है। जैसे ही वह व्यक्ति या सामान हमारे सामने से हट जाता है वैसे ही हम पहले जैसे हो जाते हैं। आतंरिक ख़ुशी बाहरी ख़ुशी से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. 2. खुशियों को भविष्य पर नहीं वर्तमान पर केंद्रित करें . हम अक्सर यह सोचते हैं की जैसे ही हमारा  यह कार्य पूरा हो जायेगा वैसे ही हम खुश हो जायेंगे। ऐसा कभी नहीं हो सकता। हमें जो हमारे पास आज है उसमे खुश रहना होगा। जो आएगा या जो हमारे पास अभी है ही नहीं, उसके विषय में चिंता करके हम अपना आज भी गँवा रहे हैं। ...

जुनून ए मंजिल

              जुनून ए मंजिल  ओ परिंदे किउ तू थक गया उड़ान भरते भरते सुन  किउ तू हारा है खुद से लड़ते लड़ते सुन इन चुनौतियो से ना डर तू , उठ फिर से कोशिश कर तू , तेरी हिम्मत को देख कर  ही , मुश्किलो ने तुझे सकारा है अब उठ जा तू मंजिल ने तुझे पुकारा हैं । ओ माना वर्षों बीते है ,तुझे मेहनत करते करते बहुत चुभें है काँटे, तुझे राह में चलते चलते सुन यूँ हताश ना हो तू खुद से निराश ना हो तू भले ही सूरज डूबा है आज पर इसके बाद भी होता उज्जयारा है अब उठ जा तू मंजिल ने तुझे पुकारा हैं ।                                            @Raushan_raaz_🖋️

लाडली बेटी ❤

              लाडली बेटी  बापू ने चिंता ना गुमान सै बेटी हूं इसका अभिमान सै कदे वी वा मनै किसी चीज़ पाछै रोकें कोणी कुछ वी करू कदे मनै टोके कोणी बेटा तै बढ़ के बा मेरा करै है फेर बी पता ना किउ उन तै मेरा दिल डरै है ............... रै माँ तै मेरी भगवान सै उन तै ही मेरी पहचान सै बा बी मनै बेटा कह के बुलावे है सीने के लगा के लाड़ लड़ावे है इसी देवी है वा जो मेरे भी दुख हरै है फेर बी पता ना किउ उन तै मेरा दिल डरै है.............    रै सुन भाई तो मेरा प्यार का दरिया है उनकी मुस्कान ही मेरे जीन का जरिया है बेशक कदे वो मेरी तारीफ ना करते हो एक दिन कोणी ईसा जद वा ना लड़ते हो चाहे जो बी हो वो म्हारा खात्तर जान भी धरै हैं फेर बी पता ना किउ उन तै मेरा दिल डरै है ................ रै म्हारी बहना मै सारी होवे है बांता शेयर दुख सुख दोना मै वा करै है मेरा केअर ऊपर तै सारी लड़ती रहेवगी है माँ ने मेरी चुगली करती रहेवेगी हैं लाख लड़ लो , गाली दे लो सब वा जरै है फेर बी पता ना किउ उन तै मेरा दिल डरै है .................             ...

किसी को गलत समझने से पहले एक बार उसके हालात समझने की कोशिश करें!!

 .    किसी को गलत समझने से पहले एक बार      उसके हालात समझने की कोशिश करें एक बादशाह की आदत थी, कि वह भेस बदलकर लोगों की खैर-ख़बर लिया करता था,एक दिन अपने वज़ीर के साथ गुज़रते हुए शहर के किनारे पर पहुंचा तो देखा एक आदमी गिरा पड़ा हैl बादशाह ने उसको हिलाकर देखा तो वह मर चुका था लोग उसके पास से गुज़र रहे थे, बादशाह ने लोगों को आवाज़ दी लेकिन कोई भी उसके नजदीक नहीं आया क्योंकि लोग बादशाह को पहचान ना सके बादशाह ने वहां रह रहे लोगों से पूछा क्या बात है? इस को किसी ने क्यों नहीं उठाया? लोगों ने कहा यह बहुत बुरा और गुनाहगार इंसान है ।। बादशाह ने कहा क्या ये "इंसान" नहीं है? और उस आदमी की लाश उठाकर उसके घर पहुंचा दी, और उसकी पत्नी को लोगों के रवैये के बारे में बताया ।।। उसकी पत्नी अपने पति की लाश देखकर रोने लगी, और कहने लगी "मैं गवाही देती हूं मेरा पति बहुत नेक इंसान है" इस बात पर बादशाह को बड़ा ताज्जुब हुआ कहने लगा "यह कैसे हो सकता है? लोग तो इसकी बुराई कर रहे थे और तो और इसकी लाश को हाथ तक लगाने को भी तैयार ना थे?" उसकी बीवी ने कहा "मुझे भी लोगों से यही उम्मीद ...

The Poem : चाँद गायब रात काली हो गई

 चांद गायब रात काली हो गई रौशनी की जेब खाली हो गई रात बैठी थी अमावस ओढ़ कर, आप आये तो  दिवाली  हो  गई जब अवध में आपके लौटे क़दम, सारी  नगरी  नूर  वाली  हो   गई दोस्ती में लुत्फ़ अब आता नहीं, दोस्ती अब शर्त  वाली  हो  गई आदमी को एक पल फुर्सत नहीं, जिंदगी  रफ्तार  वाली  हो   गई अब अदब-आदाब तो बस नाम के, ग़ाएबाना  ख़ुश - ख़िसाली  हो  गई ~ raushan_raaz

क्रोध और नियंत्रण

     !! क्रोध और नियंत्रण !! एक स मय की बात है।  एक राजा घने जंगल में भटक गया। कई घंटों के बाद वह प्यास से व्याकुल होने लगा। तभी उसकी नजर एक वृक्ष पर पड़ी जहां एक डाली से टप-टप करती पानी की छोटी-छोटी बूंदें गिर रही थीं। राजा ने पत्तों का दोना बनाकर पानी इकट्ठा किया, राजा जैसे ही पानी पीने लगा एक तोता आया और झपट्टा मार दोने को गिरा दिया। राजा ने सोचा पंछी को प्यास लगी होगी इसलिए वह भी पानी पीना चाहता था लेकिन गलती से उसने झपट्टा मारकर पानी को गिरा दिया। यह सोचकर राजा फिर से खाली दोने को भरने लगा, काफी देर के बाद वह दोना फिर भर गया। राजा ने हर्षचित्त होकर जैसे ही दोने को उठाया तो तोते ने वापस उसे गिरा दिया। राजा को बहुत तेज गुस्सा आया और उसने चाबुक उठाकर तोते पर वार किया और उसके प्राण निकल गए। राजा ने सोचा अब मैं शांति से पानी इकट्ठा कर अपनी प्यास बुझा पाऊंगा। यह सोचकर वह डाली के पास वापस पानी इकट्ठा होने वाली जगह पहुंचा तो उसके पांव के नीचे की जमीन खिसक गई। उस डाली पर एक जहरीला सांप सोया हुआ था और उस सांप के मुंह से लार टपक रही थी। राजा जिसको पानी समझ रहा था वह सां...

ज़िन्दगी ❤

 न चादर बड़ी कीजिये.....  न ख्वाहिशें दफन कीजिये..... चार दिन की ज़िन्दगी है..... बस चैन से बसर कीजिये...!! न परेशान किसी को कीजिये.... न हैरान किसी को कीजिये...... कोई लाख गलत भी बोले..... बस मुस्कुरा कर छोड़ दीजिये...!! न रूठा किसी से कीजिये...... न झूठा वादा किसी से कीजिये..... कुछ फुरसत के पल निकालिये..... कभी खुद से भी मिला कीजिये....!! ❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣   By - @raushan raaz     ♡ ㅤ    ❍ㅤ     ⎙ㅤ     ⌲    ˡᶦᵏᵉ   ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ    ˢᵃᵛᵉ      ˢʰᵃʳᵉ

The Poem : भाई बहन का पावन रिश्ता

          📝 The Poem:-  भाई बहन का पावन रिश्ता♥️✨ ♥️ भाई  और  बहन  सिर्फ कोई शब्द नही खूबसूरत एहसासों का मेला है जो भाई अपनी बहन की मदद न कर पाएं पूछिए उससे वो कितना अकेला है 💛 आज के समय मे     कहा ये रिश्ता चला है     क्या सिर्फ औपचारिकता का     बस   ये  सिलसिला है     पूछे किससे पता नही,     सबकोई अपनी समझ से चला है 💚फिर भी उम्मीद की डोर थामे बैठे है     नींव आशा की बनाकर कहते है,     सच्ची पुकार  कभी अनसुनी नही होती,    भाई से    उसकी बहन कभी दूर नही होती ♥️ ज़रूरी तो नही बस ये खून का रिश्ता हो सिर्फ दिखावे के लिये ही ये शब्द जचता हो बहन शब्द बहुत प्यारा है, अनेक भाइयों का जीवन इसने संवारा है✨ 💛आशा का दामन कभी छोड़ नही सकता बहन के लिये भाई कभी गलत सोच नही सकता अनमोल था ये रिश्ता और रहेगा खास ही मज़ाक उड़े जो,न होगा कभी इतना सस्ता 💚 याद रख ए इंसान, भाई शब्द बस एक कहकर कोई लड़की महफूज़ होती है जब कु...